न्यूयॉर्क: दक्षिण अफ्रीका ने 'किलर' मिलर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत नीदरलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलर ने छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। मिलर 51 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
नीदरलैंड की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एकबार फिर तेज गेंदबाजों का जलवा दिखा। नीदरलैंड के नौ में से आठ विकेट अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने लिए। ओटनील बार्टमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, मार्को यानसेन और एनरिक नॉर्त्जे को दो-दो विकेट मिले।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। मार्को यानसेन ने माइकल लेविट (0) और विक्रमजीत सिंह (12) को सस्ते में पवेलियन भेजा। वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे मैक्स ओडॉड दो रन बनाकर ओटनील बार्टमैन का शिकार बने। बास डी लीडे को एनरिक नॉर्त्जे ने पवेलियन भेजा। वह छह रन बना सके। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 10 रन और तेजा निदामानुरु (0) खाता नहीं खोल सके। एडवर्ड्स रन आउट हुए, जबकि निदामानुरु को नॉर्त्जे ने पवेलियन भेजा।
48 रन पर टीम ने छह वितेट गंवा दिए थे। इसके बाद साइब्रांड एंगलब्रेक्ट ने लोगन वान बीक के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई और नीदरलैंड को 100 के पार पहुंचाया। एंगलब्रेक्ट को बार्टमैन ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह 45 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। बार्टमैन ने इसके बाद टिम प्रिंगल (0) और लोगन वान बीक को आउट किया। वान बीक ने 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। मीकेरन एक रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की पारी
जवाब में एक वक्त दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि मार्करम की टीम एकबार फिर चोक कर जाएगी। हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। फिर मिलर ने यानसेन और केशव महाराज के साथ छोटी-छोटी साझेदारी की और जीत दिलाई।
रीजा हेंड्रिक्स तीन रन बना सके। वहीं, क्विंटन डिकॉक और कप्तान एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल सके थे। हेनरिक क्लासेन चार रन बना पाए। स्टब्स ने 37 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। वहीं, मार्को यानसेन तीन रन बना सके। मिलर 59 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड की ओर से विवियन किंग्मा और लोगन वान बीक ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, बास डी लीडे को एक विकेट मिला।