न्यूयॉर्क: तेज गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा ने टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-ए के मुकाबले में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली आयरलैंड को 12 रनों से हराकर उलटफेर किया। कनाडा की इस वैश्विक टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस किरटॉन के 49 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी। कनाडा की ओर से गॉर्डन और डिलोन हीलगर ने दो-दो विकेट लिए।
टी20 विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली 22वीं टीम बनी कनाडा
कनाडा की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। कनाडा टी20 विश्व कप में कोई मैच जीतने वाली 22वीं टीम बनी है। 2007 टी20 विश्व कप में दो मैच खेलने वाली केन्या और 2021 तथा 2024 टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली पापुआ न्यू गिनी की टीमों ने ही अब तक इस वैश्विक टूर्नामेंट में जीत का स्वाद नहीं चखा है। वहीं, कनाडा ऐसी 11वीं टीम है जिसके खिलाफ टी20 में आयरलैंड को हार मिली है।
बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमों को सर्वाधिक बार इस प्रारूप में अलग-अलग टीमों ने हराया है।
आयरलैंड की लगातार दूसरी हार
रैंकिंग में 11वें स्थान की टीम आयरलैंड की इस टी20 विश्व कप में दो मैचों में यह दूसरी हार है और ग्रुप-ए में वह सबसे नीचे मौजूद है। दूसरी ओर टी20 रैंकिंग में 23वें स्थान पर मौजूद कनाडा की टीम के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हो गए हैं और उसने पाकिस्तान को पछाड़कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। ग्रुप-ए में पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें ही अब तक मैच नहीं जीत सकी हैं।
कनाडा ने दिए शुरुआती झटके
कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और कनाडा ने टीम को लगातार झटके दिए। सबसे पहले गॉर्डन ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को आउट कर आयकलैंड को पहला झटका दिया। स्टर्लिंग 17 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जुनैद सिद्धिकी ने एंड्रूय बालबर्नी को अपनी गेंद पर कैच कराकर पवेलियन भेजा। आयरलैंड की पारी इसके बाद पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम ने अगले चार विकेट महज 27 रन पर गंवा दिए। हैरी टैक्टर को साद बिन जफर ने सात रन बनाकर आउट किया, जबकि लोरकन टकर 10 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद डिलोन हीलगर ने कर्टिस कैंफर (चार रन) और गारेथ डेलानी (तीन रन) को आउट कर आयरलैंड को छठा झटका दिया।
डॉकरेल-एडायर की शानदार साझेदारी
आयरलैंड के लिए खराब शुरुआत के बाद जॉर्ज डॉकरेल और मार्क एडायर ने सातवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन अंत में इनकी कोशिश बेकार गई और कनाडा ने उलटफेर करते हुए आयरलैंड को पराजित किया। आयरलैंड को अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी और कनाडा के लिए गॉर्डन गेंदबाजी के लिए आए। गॉर्डन ने दूसरी ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे एडायर को आउट किया जो 24 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गॉर्डन ने अंतिम ओवर में काफी शानदार की और सिर्फ चार रन दिए। आयरलैंड की ओर से डॉकरेल 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
कनाडा की खराब शुरुआत
इससे पहले, आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने कनाडा को शुरुआती झटके देकर कप्तान का फैसला सही साबित करने में जरा भी देर नहीं लगाई। मार्क एडायर ने सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल को आउट कर कनाडा को पहला झटका दिया जो 10 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रेग यंग ने आरोन जॉनसन को आउट किया। आरोन 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कनाडा की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम ने 53 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। धालीवाल और आरोन के बाद यंग ने परगट सिंह को 18 रन पर और गारेथ डेलानी ने दिलप्रीत बाजवा को सात रन बनाकर पवेलियन भेजा।
टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज बने एडायर
आयरलैंड के मार्क एडायर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज बन गए हैं। एडायर के 85 मैचों में 121 विकेट हो गए हैं। उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के ईश सोढी (136), अफगानिस्तान के राशिद खान (140), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (146) और न्यूजीलैंड के टिम साउथी हैं। साउथी 123 मैचों में 157 विकेट के साथ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
निकोलस-श्रेयस की शानदार साझेदारी
खराब शुरुआत के बाद निकोलस और श्रेयस ने कनाडा की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। श्रेयस ने 13वां ओवर डालने आए यंग पर लगातार दो चौके जड़े और आयरलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। 16वें ओवर में जाकर दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। निकोलस और श्रेयस के बीच कनाडा के लिए इस मैच में हुई यह एकमात्र महत्वपूर्ण साझेदारी रही। निकोलस धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बैरी मैकार्थी ने निकोलस को आउट कर उन्हें पचासा जड़ने से रोक दिया। निकोलस 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। कनाडा की पारी इसके बाद फिर लड़खड़ा गई और टीम ने नौ रन के अंदर ही डिलोन हीलगर और श्रेयस के विकेट गंवाए। हीलगर जहां खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं श्रेयस 36 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 37 रन बनाकर रन आउट हुए।