ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है। राजस्थान इस हार के बावजूद 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। राजस्थान पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन अगर उसे शीर्ष-दो में बने रहना है तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच को हर हाल जीतना होगा। आईपीएल में पहली बार केकेआर की टीम तालिका में शीर्ष पर रहकर ग्रुप चरण का अभियान समाप्त करेगी।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग के 34 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में पंजाब ने कप्तान सैम करन के 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर सात गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।

तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान

राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच तालिका में शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से है, जबकि पंजाब को अब सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।

करन का ऑलराउंड प्रदर्शन

पंजाब के कप्तान सैम करन ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और राजस्थान को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पारी लड़खड़ाई तो उन्होंने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान की तरह ही पंजाब ने भी पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। ट्रेंट बोल्ट ने प्रभसिमरन सिंह को आउट कर पंजाब को शुरुआती झटका दिया। प्रभसिमरन छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पंजाब की पारी लड़खड़ाई गई और उसने राइली रूसो 13 गेंदों पर 22 रन, शशांक सिंह खाता खोले बिना और जॉनी बेयरस्टो 14 रन पर लगातार विकेट गंवाए। हालांकि, करन का जितेश शर्मा ने अच्छा साथ निभाया, लेकिन जितेश भी 20 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। फिर करन ने दूसरे छोर से मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई।

यशस्वी का खराब फॉर्म जारी

इससे पहले, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पंजाब के कप्तान सैम करन ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर राजस्थान को झटका दिया। यशस्वी एक बार फिर बल्लेबाजी में प्रभावित करने में नाकाम रहे और चार गेंदों पर चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।

राजस्थान की पारी लड़खड़ाई

पहला झटका लगने के बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में 500 रन पूरे कर लिए। राजस्थान ने पावरप्ले में काफी खराब प्रदर्शन किया और सिर्फ 38 रन ही बना सकी। राजस्थान इस सीजन पावरप्ले में सबसे कम छक्के लगाने वाली दूसरी टीम बनी। राजस्थान ने मौजूदा सीजन में पावरप्ले के दौरान 17 छक्के लगाए हैं।

पंजाब के गेंदबाजों ने बनाया दबाव

पंजाब के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। राजस्थान ने पावरप्ले के बाद सैमसन के अलावा टॉम कोहलर कैडमोर 18 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और राजस्थान को संभालने का प्रयास किया। 10 ओवर के बाद पंजाब ने तीन विकेट पर 58 रन बनाए थे जो आईपीएल 2024 में 10 ओवर की समाप्ति के बाद पांचवां न्यूनतम स्कोर है। इस दौरान सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पंजाब के नाम है जो उसने राजस्थान के खिलाफ बनाया था।

रियान ने राजस्थान को संभाला

गिरते विकेटों के बीच रियान ने एक बार फिर राजस्थान की पारी को संभाला और अश्विन के साथ मिलकर राजस्थान की पारी आगे बढ़ाई। रियान ने बीच-बीच में कुछ शॉट खेले। हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन बनाकर आउट हुए। रियान ने भी मौजूदा सीजन में 500 रन पूरे कर लिए। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। हर्षल पटेल ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। हर्षल मौजूदा सीजन डेथ ओवर (16-20) के दौरान 16 विकेट ले चुके हैं जो सर्वाधिक है। उनके नाम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने डेथ ओवरों में 11 विकेट झटके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख