ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: भारतीय रुपया गुरुवार को एक बार फिर अमेरिकी डॉलर की तुलना में सार्वकालिक निचले स्तर, यानी 77.73 पर बंद हुआ। पिछले 10 कारोबारी सत्रों के दौरान रुपया पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। ब्लूमबर्ग ने आंशिक रूप से परिवर्तनीय रुपये को अपने सार्वकालिक निचले स्तर 77.73 पर बंद दिखाया।

रुपया अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाज़ार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.72 पर ही गिरकर खुला था, और दिनभर के कारोबार के दौरान 77.76 तक नीचे गिरकर 77.63 तक संभला भी था।

बुधवार को भी अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 77.61 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था, जिसकी वजह मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी को बताया गया था।

गुरुवार को पिछले 10 कारोबारी दिनों में पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुए रुपये का घाटा कहीं ज़्यादा हो सकता था, अगर समय रहते भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हस्तक्षेप नहीं किया होता।

भारतीय केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार से रकम निकालकर रुपये का बचाव किया। रुपये ने इस साल रिकॉर्ड निचला स्तर पहली बार मार्च में छुआ था, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख