नई दिल्ली: देश में बुधवार को यानी 6 अप्रैल, 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। आज फिर ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी है। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के पार चली गई है। डीजल भी 96 रुपये के ऊपर बिक रहा है। दिल्ली में आज लोग 105.41 रुपये प्रति लीटर के भाव और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दाम 120.51 रुपये और डीजल के दाम 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 104.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
ये रेट हर राज्य के टैक्स स्ट्रक्चर के मुताबिक, अलग-अलग होंगे। बता दें कि 22 मार्च, 2022 से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होनी शुरू हुई है। इसके पहले लगभग साढ़े चार महीने तेल स्थिर चल रहा था। इतनी बढ़ोतरी देखने के बाद पेट्रोल-डीजल दोनों ही एक लीटर पर 10 रुपये महंगे हो चुके हैं।
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली- 96.67- 105.41
मुंबई- 104.77- 120.51
कोलकाता- 99.83- 115.12
चेन्नई- 100.94- 110.85
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेजना होगा। आपका मैसेज होगा 'आरएसपी-पेट्रोल पंप का कोड'। ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी।