ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: देश में हर ओर से महंगाई ने आम जनता की हालत पस्त कर रखी है। सबसे ज्यादा परेशानी ईंधन तेलों को लेकर देखी जा रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम तो रुला ही रहे हैं, सीएनजी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अभी चार दिन पहले ही सीएनजी-पीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई थीं, लेकिन सोमवार को इंद्रप्रस्त गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में फिर से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं, वो भी सीधा ढाई रुपये। दिल्ली में अब ढाई रुपये की बढ़त के साथ सीएनजी की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

यह लगभग एक महीने के वक्त में सीएनजी के दामों में सातवीं वृद्धि है। नये रेट आज ही से यानी सोमवार, 4 अप्रैल, 2022 से लागू हो रहे हैं।

अभी पिछले हफ्ते शुक्रवार को ही दिल्ली सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई थी। वहीं, पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) का दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा था।

सीएनजी का नया रेट

दिल्ली– 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 66.68 रुपये

मुज़फ्फरनगर, मेरठ और शामली 71.36 रुपये

गुरुग्राम- 72.45 रुपये प्रति किलोग्राम

रेवारी- 74.58 रुपये

करनाल और कैथल- 72.78 रुपये

कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 75.90 रुपये

अजमेर, पाली और राजसमंद- 74.39 रुपये

ईंधन तेल के दाम बढ़ने से हो रही है दिक्कत

दिल्ली में कई ग्राहकों ने ईंधन तेल के दामों में हर रोज हो रही बढ़ोतरी पर निराशा जताई और कहा कि इसके लिए कोई समाधान निकाला जाना चाहिए। वहीं, मीडिया से बातचीत में एक कैब ड्राइवर ने कहा कि 'सीएनजी की कीमतें बढ़ने की हालत में, हम यात्रियों के लिए कैब में एयर कंडीशनर नहीं चलाना चाहते हैं। बढ़ती कीमतें हमारे बजट पर असर डाल रही हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख