नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कच्चा तेल बाजार की रिकॉर्ड तेजी से इतना तो साफ है कि आने वाले दिनों में भारत में इसका असर साफ दिखाई देगा। गुजरे हुए हफ्ते में कच्चे तेल की कीमत एक समय पिछले 7 साल के सबसे ऊंचे स्तर 119 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। शुक्रवार को एक बैरल क्रूड ऑयल की कीमत 111 यूएस डॉलर से ऊपर चल रही थी। भले ही पिछले चार महीनों से ज्यादा वक्त से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर चल रही हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जैसे पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आते हैं, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़नी शुरू हो जाएंगी, क्योंकि तेल के दाम बढ़ने से भारत सरकार का आयात बिल भी बढ़ेगा क्योंकि देश में 75 फ़ीसदी से ज्यादा कच्चे तेल का आयात होता है।
पिछले 2 महीनों में कच्चा तेल काफी महंगा हुआ है, लेकिन इस दौरान भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी वजह से तेल कंपनियों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।
ऐसा कहा जा रहा है कि कच्चा तेल महंगा होने से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 से 12 रुपये तक की बढ़ोतरी की जरूरत होगी।
फिलहाल देख लेते हैं कि देश के कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या चल रहे हैं।
पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल- 106.48 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.63 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल- 107.02 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.66 रुपये प्रति लीटर