नई दिल्ली: शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए एयरलाइन कंपनी इंडिगो के को-फाउंडर और गैर-कार्यकारी निदेशक राकेश गंगवाल सबको चौंका दिया। दरअसल, गंगवाल ने कंपनी बोर्ड से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक अब वे एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी भी कम करेंगे।
गौरतबल है कि गंगवाल ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि भारतीय विमानन कंपनियां कठिन चुनौतियों का सामना कर रही हैं। गंगवाल इंडिगो एयरलाइंस की मालिकाना हक वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के को-फाउंडर थे। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ जारी विवाद के चलते उन्होंने बोर्ड से इस्तीफा दिया है।
इंडिगो बोर्ड को लिखे एक पत्र में, गंगवाल ने कहा कि वह इंटरग्लोब में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे अगले पांच से अधिक वर्षों में कम करने का इरादा रखते हैं। विमानन क्षेत्र के दिग्गज गंगवाल के पास इंटरग्लोब में 14.65 फीसदी और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास 8.39 फीसदी हिस्सेदारी है।
रिपोर्ट में राकेश गंगवाल के हवाले से कहा गया कि ऐसे समय में जबकि नए निवेशकों को कंपनी के शेयर की कीमत में संभावित वृद्धि से लाभ होना चाहिए, मेरी हिस्सेदारी में धीरे-धीरे कमी से मुझे कुछ लाभ मिल सकता है।