बरेली: भारत ने ‘बुलेट ट्रेन’ का सपना साकार करने की दिशा में एक कदम और आगे बढाते हुये स्पेन की टैल्गो कंपनी के रेल कोच का इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशन के बीच सफल सेंसर ट्रायल पूरा कर लिया।रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि स्पेन के कोच भारतीय इंजन ने खींचे। टैल्गो कंपनी ने ये कोच 30 साल पहले तैयार किए थे, जिनका ताजिकिस्तान समेत 12 देशों में सफल ट्रायल हो चुका है। ट्रायल के सफल होने के बद कंपनी नये कोच भेजेगी। अधिकारियों ने बताया कि टैल्गो कंपनी की सुपर लग्जरी ट्रेन के कोच का ट्रायल भारतीय पटरी पर हुआ। टैल्गो कोच में कई सेंसर लगे हैं। इन सेंसर में कोई कमी तो नहीं, यह देखने के लिए ही रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल इंजीनियर हेमंत कुमार ने सेंसर ट्रायल को निर्देश दिए थे। गुरुवार को टैल्गो कोच की बर्थ पर रेत से भरे बोरों को रखा गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद कल सुपर लग्जरी कोच का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। यह स्पीड ट्रायल बरेली-मुरादाबाद के बीच 12 जून तक चलेगा। बरेली-मुरादाबाद के बीच ट्रायल में टैल्गो कोच की रफ्तार 115 किमी प्रति घंटा होगी। इसके बाद मथुरा-पलवल ट्रैक पर 180 किमी और दिल्ली मुंबई के बीच 200 से 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्पेन की टैल्गो कंपनी के कोच का सेंसर ट्रायल सफल हुआ। बुधवार को रेलवे बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम सुबह ही वर्कशॉप आ गई थी। उन्होंने बताया कि टीम को प्रोजेक्टर पर टैल्गो कंपनी की सुपर लग्जरी ट्रेन की जानकारी दी गयी। लगभग 40 मिनट स्पेन की टीम ने सुपर लग्जरी कोच के एक-एक उपकरण के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद रेलवे वर्कशॉप की पिट लाइन पर खड़ी सुपर लग्जरी ट्रेन का निरीक्षण किया गया। इंजीनियरों ने स्पेन में जीरो दुर्घटना की बात कही। सिंह ने बताया कि सेंसर काम कर रहे हैं या नहीं, इसके लिए स्पेन की टीम ने स्पीड ट्रायल में सेंसर देखने की बात कही। मगर मैकेनिकल मेंबर ने स्पीड ट्रायल से पहले सेंसर का ट्रायल करने के निर्देश दिए थे इसलिए इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशन के बीच यह सेंसर ट्रायल किया गया।