नई दिल्ली: शराब कारोबारी विजय माल्या ने बैंक से बतौर लोन उठाए 9000 करोड़ की वापसी के लिए अब नई डील दी है। माल्या ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह बैंकों को 6868 करोड़ लौटाना चाहते हैं। इससे पहले माल्या ने 4400 करोड़ लौटाने का ऑफर दिया था जबकि इस बार 2468 करोड़ बढ़ाकर राशि बताई। माल्या के वकील से जब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि वह भारत कब लौट रहे हैं तो कोई जवाब नहीं दिया गया। बल्कि बार बार यही कहा कि ये उनकी तरफ से बेस्ट ऑफर है। माल्या ने ये भी दलील दी कि तेल की कीमतों में वृद्धि, ज्यादा टैक्स और खराब इंजन के चलते उनकी किंगफिशर एयरलाइन्स को 6,107 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। माल्या के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में ये भी कहा कि उनका पूरा परिवार एनआरआई है, इस कारण उनकी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगने का हक भारत में किसी को नहीं है। माल्या ने बताया कि उनके तीनों बच्चे सिद्धार्थ, लियाना और तान्या अमेरिकी नागरिक हैं। उनकी पत्नी 1996 से कैलिफोर्निया में रह रही हैं। विजय माल्या के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने से उत्साहित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेश मंत्रालय से माल्या को भारत लाने की कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया है।
निदेशालय ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है और वह सीबीआई को भी पत्र लिखेगा कि वह मुंबई अदालत से गैर जमानती वारंट के निर्देश के आधार पर राज्यसभा सदस्य को गिरफ्तार कराने के लिए इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराए।