ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

कोटा (राजस्थान): उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में भले ही आभूषण निर्माताओं की हड़ताल जारी है, शादी-ब्याह की मांग पूरी करने के लिए शहर में काफी काम भूमिगत होकर किया जा रहा है। एक आभूषण निर्माता के मुताबिक, कारीगरों एवं डिजाइनरों के लिए काम की कोई कमी नहीं है और वे शादी-ब्याह के मुहूर्त सवास से पहले आभूषण की भारी मांग पूरी करने के लिए आभूषण बनाने में व्यस्त हैं। हिंदू परंपरा के मुताबिक, सवास को शुभ माना जाता है और हजारों की संख्या में लोग इस दिन परिणय सूत्र में बंधते हैं। उसने कहा कि इस वजह से आभूषण की मांग और कीमत दोनों में ही जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। हालांकि आधिकारिक रूप से एक महीने से अधिक समय से हड़ताल जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख