ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि राष्ट्रपति जैकब जुमा ने अपने निजी घर की मरम्मत कराने और उसे खुबसूरत बनाने के लिए सरकारी खजाने से लिए गए लाखों डालर अदा नहीं कर पाने के चलते संविधान का उल्लंघन किया है जिसके बाद विपक्ष ने सांसत में पड़े जुमा के खिलाफ महाभियोग का अभियान छेड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के कंस्टीट्यूशनल कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि एनकांडला में अपने निजी निवास पर लाखों रैंड के अनियमित खर्च पर लोक अभियोजकों की रिपोर्ट की अनदेखी कर जुमा देश के सर्वोच्च कानून के रूप में ‘संविधान को अक्षुण्ण रखने, उसकी रक्षा करने और सम्मान करने में विफल’ रहे जिसके बाद विपक्षी डेमोक्रैटिक अलायंस ने उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर दी। यह फैसला ऐसे समय आया है जब अफ्रीकी राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता जुमा पर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय गुप्ता परिवार के साथ अनुचित कारोबारी संबंध रखने के आरोप हैं। गुप्ता बंधु - अजय, अतुल और राजेश ने 1990 की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका आने के बाद यहां कंप्यूटर, उत्खनन, मीडिया और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हितों के साथ अनेक कंपनियां बनाई हैं। उन्होंने आरोपों से यह कहते हुए इनकार किया है कि वे किसी साजिश के शिकार हैं।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लाहौर में ईस्टर संडे के दिन हुए भयावह हमले के बाद आतंकवाद से लड़ाई में पाकिस्तान के साथ अमेरिका की साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई है। इस हमले में 74 लोग मारे गए थे। ओबामा ने लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन किया। व्हाइट हाउस ने बीती देर रात की गई फोन कॉल के ब्योरे में कहा, ‘निर्दोष लोगों जिनमें अनेक महिलाएं और बच्चे शामिल थे, पर किया गया यह वीभत्स और भयावह हमला, पाकिस्तान के भीतर आतंकवाद से उत्पन्न भीषण खतरे को दर्शाता है।’ व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के साथ साझेदारी के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई।’ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए गुट जमात उल अहरार के एक आत्मघाती हमलावर ने लाहौर के एक पार्क में खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था जिससे 74 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 29 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल थीं। इनमें से 20 ईसाई थे।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज (गुरूवार) कहा कि परमाणु हथियारों का प्रसार और उनका संभावित इस्तेमाल वैश्विक सुरक्षा और शांति को सबसे बड़ा खतरा है। ओबामा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 50 से अधिक देशों के नेताओं ने यहां परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जुटना शुरू कर दिया है जिसका एकमात्र मकसद आतंकवादियों को परमाणु हथियार हासिल करने और उनका इस्तेमाल करने से रोकना है। चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर ओबामा ने वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित एक वैचारिक संपादकीय में लिखा है, ‘वैश्विक सुरक्षा और शांति को पेश सभी खतरों में से सर्वाधिक बड़ा खतरा परमाणु हथियारों के प्रसार और उनके संभावित इस्तेमाल का है।’ इस शिखर सम्मेलन में भारत, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और ब्राजील समेत विभिन्न देशों के नेता भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संभाल रहे हैं। संपादकीय में ओबामा ने लिखा, ‘गुरुवार को मैं वाशिंगटन में चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में 50 से अधिक नेताओं का स्वागत करूंगा जिसका मकसद हमारे प्राग एजेंडे के मुख्य विषय ‘आतंकवादियों को परमाणु हथियार हासिल करने और उनके इस्तेमाल से रोकने’ को आगे बढ़ाना है।’

ढाका: संकट में घिरीं पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया को बुधवार को उस समय दूसरा झटका लगा, जब यहां की एक अदालत ने पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक यात्री बस में आग लगा दिए जाने के मामले को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। ढाका के मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश की अदालत ने इस मामले में पुलिस का आरोपपत्र स्वीकार करने के बाद मुख्य विपक्षी दल की 70-वर्षीय अध्यक्ष और उनकी पार्टी के 27 अन्य के खिलाफ यह आदेश पारित किया। न्यायाधीश कमरूल हुसैन मुल्ला ने आगजनी के मामले में इन 28 लोगों समेत 38 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र स्वीकार करने के बाद आदेश जारी किया। पिछले साल जनवरी में जब जिया की पार्टी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग सरकार को गिराने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया था तब यहां जत्राबारी में एक बस में आगजनी की गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख