ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वॉशिंगटन: अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों के हाथ अगर परमाणु हथियार लग गए तो वे इसका इस्तेमाल करेंगे। परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के लिए भारत सहित 50 देशों के नेताओं की बैठक का आयोजन करने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह चेतावनी दी है। ओबामा ने देश के नाम अपने साप्ताहिक वेब और रेडियो संबोधन में कहा, ‘सौभाग्य से हमारे अब तक के प्रयास के कारण किसी भी आतंकवादी समूह को परमाणु हथियार नहीं मिला है या रेडियोसक्रिय सामग्री का इस्तेमाल कर वे डर्टी बम नहीं बना पाए हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम जानते हैं कि अल कायदा ने प्रयास किया है। आईएसआईएल ने सीरिया और इराक में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया और अगर उन्हें परमाणु हथियार या परमाणु सामग्री मिल जाते हैं तो नि:संदेह वे उसका इस्तेमाल करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इस कारण दुनिया के परमाणु सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए हम वैश्विक प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं। इस तरह के शिखर सम्मेलन के साथ हमने महत्वपूर्ण प्रगति की है।

हनोई: वियतनाम में सांसदों ने राष्ट्रपति पद के लिए एक शीर्ष पुलिस जनरल को मंजूरी दे दी जिसके बाद एक विवादित घरेलू सुरक्षा बल के प्रमुख को इस शीर्ष पद पर आसीन होने का मौका मिला है। त्रान दाइ कुआंग को आज वियतनामी संसद में 91.5 प्रतिशत मत मिले। उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन में जनवरी में इस पद के लिए मनोनीत किया था। यह एक प्रतीकात्मक पद है। संसद के एक अधिकारी के अनुसार शपथ ग्रहण के समय कुआंग ने कहा, ‘मुझे चुने जाने के लिए राष्ट्रीय असेंबली को मेरा हार्दिक शुक्रिया।’

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान को अपने परमाणु जखीरे में कमी में प्रगति करने तथा सैन्य सिद्धांत विकसित करने की आवश्यकता है जिससे कि वे लगातार गलत दिशा में न बढ़ते रहें। ओबामा ने कहा, ‘यहां हमारे सामने एक चुनौती यह है कि जब तक अमेरिका और रूस, परमाणु हथियार रखने वाले दो सबसे बड़े देशों के रूप में, मार्ग का नेतृत्व करने को तैयार नहीं होते तब तक हमारे परमाणु जखीरे में बड़ी कमी देखना अत्यंत मुश्किल है।’ ओबामा ने यहां दो दिन तक चले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के अंत में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘एक अन्य क्षेत्र जहां हमें प्रगति देखने की आवश्यकता है, वह पाकिस्तान और भारत हैं । यह सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि वे सैन्य सिद्धांत विकसित करते हुए लगातार गलत दिशा में न बढ़ते रहें।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें कोरियाई प्रायद्वीप पर देखने की जरूरत है क्योंकि उत्तर कोरिया पूरी तरह से एक अलग श्रेणी में है और हम सभी के लिए अत्यंत तात्कालिक चिंताएं उत्पन्न करता है।’ ओबामा ने कहा कि यह उन कारणों में से एक था जिसकी वजह से उन्होंने जापान और कोरिया के नेताओं के साथ त्रिपक्षीय बैठक की। उन्होंने कहा कि उनके चीनी समकक्ष के साथ बातचीत में भी यह एक बड़ा मुद्दा था।

कराची: पाकिस्तान में सामूहिक बलात्कार का एक मामला नेताओं की परंपरागत सभा में कथित तौर पर गेहूं के 30 ढेर मुआवजे में देकर सुलझाया गया। सिंध प्रांत के उमरकोट जिले में पिछले दिनों पुलिस ने 14 वर्षीय पीड़ित के भाई गुलाम नबी शाह की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, पीड़ित के पिता का दावा है कि मामला दर्ज होने और फिर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिरगा के जरिये विवाद हल करने के लिए मजबूर किया गया और गेहूं के 30 ढेर बतौर मुआवजे देने का वादा भी किया गया। पिता ने बताया कि जिरगा स्थानीय प्रभावशाली नेताओं की निगरानी में हुई। मुआवजा ठुकराने पर उन्हें परिवार सहित इलाके से जाने के लिए बाध्य किया गया। खबरों के अनुसार, पिता ने आरोप लगाया कि स्थानीय मीडिया में खबर आने के बाद वहां के लोगों ने उन्हें चुप रहने और मामला वापस लेने के लिए भी धमकाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख