ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली इलाके में एक मिनी बस को रिमोट बम से निशाना बनाए जाने पर छह बच्चों और दो महिलाओं समेत कम से कम 10 लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। केंद्रीय खुर्रम एजेंसी स्थित कोंटारा गांव में एक मिनी बस को देसी बम से निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में मारे गए 10 लोगों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए थे। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। सेना की मीडिया शाखा, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने कहा कि एक विशेष एमआई-17 हेलीकॉप्टर को खुर्रम एजेंसी स्थित मुख्यालय पाराचिनार भेजा गया है ताकि घायलों को उपचार के लिए पेशावर लाया जा सके। सुरक्षा बल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। वहां पर खोजी अभियान भी चलाया गया। इस हमले के लिए किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

लंदन: ब्रिटेन की इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी) ने घोषणा की है कि वह आम चुनाव में अपने घोषणापत्र में सार्वजनिक रूप से मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुर्का या पूरे चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध लगाने का वादा करेगी। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी नेता पॉल नट्टल ने 8 जून को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर सोमवार को 'एकता का एजेंडा' लांच करेंगे। वह शरिया कानून को गैरकानूनी घोषित करने का प्रस्ताव भी रखेंगे। पाटीर् के घोषणापत्र में यह सुझाव दिया जा सकता है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति पर यह कानूनी बाध्यता होगी कि वह महिला खतना के बारे में कोई भी जानकारी होने पर उसे पुलिस को सूचित करेगा। पूर्व यूकेआईपी नेता नाइजेल फराज ने 2010 में बुर्के पर प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा था, लेकिन पाटीर् ने इस नीति को छोड़ दिया था और अपने 2015 के घोषणापत्र में इसे जगह नहीं दी थी।

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को पिछली बार से करीब दो फीसदी ज्यादा 80 फीसदी वोट पड़े। मतदान बाद इप्सोस के सर्वेक्षण के मुताबिक, राजनीति में नौसिखिया इमैनुअल मैकरॉन के धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन को पछाड़कर सबसे आगे रहने का अनुमान है। सर्वेक्षण के अनुसार, मैकरॉन को 23.7 फीसदी और ली पेन को 21.7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इससे यह साफ हो गया है कि पहले दौर में किसी उम्मीदवार को 50 फीसदी वोट नहीं मिले। अब सात मई को दूसरे दौर के मतदान में मैकरॉन और ली पेन के बीच सीधा मुकाबला होगा। इससे पहले, फ्रांस के 66 हजार 546 मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच वोट डाले गए। नेशनल फ्रंट की प्रमुख ली पेन ने हेनिन ब्यूमांट शहर में और मैकरॉन ने नारमेंडी रिसॉर्ट में मतदान किया। राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने तुले इलाके में वोट डाला। भारी मतदान को भ्रष्टाचार, आतंकवाद, ऊबाऊ राजनीतिक व्यवस्था के प्रति गुस्से का संकेत माना जा रहा है। वर्ष 2012 में 79.48 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार मतदान 80फीसदी रहा। 39 साल के मैकरॉन जीते तो सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे। मैकरॉन की गैर राजनीतिक छवि जनता को भा रही है। उन्होंने एक साल पूर्व एन मार्च नाम से आंदोलन शुरू किया था। वह यूरोपीय संघ में फ्रांस के बने रहने के समर्थक हैं। मैकरॉन ने दक्षिणपंथ-वामपंथ के बीच का रास्ता अपनाने का वादा किया है।

बीजिंग: दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना से कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार रहे। शी ने यह बात शुक्रवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दक्षिणी थिएटर कमान के निरीक्षण के दौरान कही । राष्ट्रपति के रूप में शी का पांच साल का कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है और उम्मीद जतायी जा रही है कि वह एक बार फिर पांच साल के लिए राष्ट्रपति चुन लिए जाएंगे। दक्षिणी थिएटर कमान के निरीक्षण के शी ने एक मजबूत सेना के निर्माण पर जोर दिया, जो भ्रष्ट ना हो। कम्युनिस्ट पार्टी, सेना और सरकार का नेतृत्व करने वाले सबसे प्रभावशाली नेता माने जाने वाले 63 वर्षीय शी इस वर्ष अपना पहला पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा करेंगे और उनके इस वर्ष पार्टी की 19वीं कांग्रेस के दौरान दूसरे पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने की संभावना है। शी ने सैन्य कर्मियों से युद्ध के लिए तैयारी में सक्रियता बढ़ाने, स्थितियों में बदलाव पर करीबी नजर रखने और युद्ध क्षमताएं बढ़ाने में अनवरत प्रयास करने के लिए कहा। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने शी के हवाले से कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने साझा युद्ध कमान प्रणाली के निर्माण में तेजी लाने की जररत पर जोर दिया। दक्षिण चीन सागर में अपने पड़ोसियों के साथ चीन के विवाद के मद्देनजर शी की यह टिप्पणी सामने आयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख