ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यालय के पहले 100 दिन को देश के इतिहास में अब तक के सफलतम दिन बताया है। ट्रंप ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने की पूर्व संध्या पर कहा कि केवल 14 सप्ताह में उनके प्रशासन ने वाशिंगटन में कई बड़े बदलाव लाए हैं। ट्रंप इस महत्वपूर्ण अवसर पर पेन्सिलवेनिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने कल अपने सप्ताहिक रेडियो एंव वेब एड्रेस से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मं वास्तव में मानता हूं कि मेरे प्रशसन के पहले 100 दिन देश के इतिहास में सफलतम रहे हैं।’’ उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली थी और उन्होंने आज राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

मनीला: फिलिपीन में आज (शनिवार) तेज भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा दो लोग घायल हो गए। सुनामी की चेतावनी के बाद घबराए हुए लोग तट छोड कर भाग गए। अमेरिकी अधिकारियों ने भूकंप आने के बाद दक्षिणी क्षेत्र के मिंडानाओ और इंडोनेशिया में सुनामी की चेतावनी दी थी लेकिन इस चेतावानी को दो घंटे से कम समय में बाद ही हटा लिया गया। क्षेत्र में भूकंप आने के बाद लोग अपने बेडों पर ही हिल गए और घर से निकलकर सड़कों पर आ गए। भूकंप से एक अस्पताल, दो सरकारी इमारतों, एक बंदरगाह को क्षति पहुंची है साथ ही एक घर गिर गया। जनरल सांतोस शहर में नगरीय सुरक्षा कार्यालय में भूकंप के समय काम करनेवाले कर्मचारी एड्रियन मोरालास ने बताया कि धरती हिलने लगी और इसके बाद बिजली चली गई। ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि भूंकप का केंद्र मिंडनाओ की 41 किलोमीटर की गहराई पर था। वोलकैनो एंव सिसमोलॉजी संस्थान के प्रमुख रेनाटो सोलिडियम ने एबीएस-सीबीएन टेलीविजन पर कहा, ‘‘हम इस भूकंप से ज्यादा क्षति की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।’’

नई दिल्ली: भारत के मोस्ट-वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को हार्ट अटैक आया है । उसकी हालत गंभीर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्रेन सर्जरी के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को उसके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। उसे आखिरी बार 19 अप्रैल को देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाके का मास्‍टरमाइंड है। इन धमाकों में 250 लोगों की मौत हो गई थी। कानून से बचने के लिए दाऊद इन धमाकों के बाद पाकिस्तान भाग गया था। वहीं से फिलहाल वह अपनी डी कंपनी के कारोबार को चला रहा है। हालांकि पाकिस्‍तान हमेशा से ही दाऊद के वहां पर होने की खबरों का खंडन करता रहा है। 2003 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद को प्रतिबंधित सूची में शामिल कर लिया था। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर को लकवा मार जाने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ समय पहले कराची में उसका ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था, जो सफल नहीं हो पाया है। इसके चलते उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है।

वाशिंगटन: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई देश के भीतर आतंकवादी संगठनों की मदद कर रही है और तालिबान तथा अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन कराची पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। नवगठित मुहाजिर :शरणार्थी: समूह ने अमेरिकी सांसदों से यह बात कही। विश्व मुहाजिर कांग्रेस ने कल यहां अफगानिस्तान पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सदन की विदेश मामलों की समिति के सदस्यों को एक पत्र में कहा, ‘‘आजकल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूरे समर्थन के साथ पाकिस्तान चरमपंथियों के लिए पनाहगाह बन गया है।’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘हम चिंतित हैं क्योंकि जिहादी संगठन आईएसआई के सहयोग से मजबूत हो रहे हैं। अमेरिका और नाटो के लिए आपूर्ति मार्ग के लिए महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर कराची इन आतंकवादी समूहों के कब्जे में जा सकता है।’’ पत्र में कहा गया है कि कराची पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह होने के कारण ‘‘तालिबान, आईएसआई, अलकायदा और उसके जैसे समूह’’ इस शहर को ‘‘नियंत्रण में लेने’’ के लिए लगातार हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख