ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका और रूस के बीच उच्च स्तरीय राजनयिक वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार किया जा सके। विदेश मंत्रालय ने कल जारी एक बयान में कहा कि राजनीतिक मामलों के अवर सचिव थॉमस शैनन सोमवार को न्यूयार्क जाएंगे जहां वह ‘‘द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करने के लिए’’ रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयावकोव से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मॉस्को में पिछले महीने जिन बातों पर सहमति जताई थी, यह बैठक उस वार्ता को आगे बढ़ाएगी। शैनन अैर रयावरोव की अध्यक्षता में कार्य समूह अमेरिका और रूस के संबंधों को आगे बढ़ाने में रकावट पैदा करने वाली उन बातों पर चर्चा करेंगे जो सीरिया एवं यूक्रेन जैसे बड़े मामलों पर सहयोग की राह में बाधक हैं। इस बातों में दोनों देशों में पुलिस एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा राजनयिकों एवं आम नागरिकों के साथ व्यवहार का मामला भी शामिल है। टिलरसन ने घोषणा करते हुए कहा कि कार्य समूह ‘‘छोटे मामलों को देखेगा और संबंधों में स्थिरता के लिए प्रगति करेगा ताकि हम और गंभीर समस्याओं को सुलझा सकें।’’

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी पुलिस ने कथित तौर पर सेना के खिलाफ लोगों को उकसाने और नफरत फैलाने के मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नवाज शरीफ के खिलाफ बुधवार को इश्तियाक अहमद मिर्जा नाम के एडवोकेट ने रावलपिंडी के सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। मिर्जा खुद के ‘आई एम पाकिस्तान पार्टी’ का प्रमुख होने का दावा करते हैं। ‘द डान’ अखबार के मुताबिक पुलिस द्वारा दर्ज की गयी यह रिपोर्ट एफआईआर नहीं है और स्थानीय भाषा में इसे ‘रोजनामचा’ के तौर पर जाना जाता है। मिर्जा ने दावा किया कि उन्हें अपने वाट्सएप पर एक वीडिया क्लिप मिली थी जिसमें एक शख्स भाषण देता दिख रहा था। उन्होंने कहा कि भाषण देने वाला शख्स खुद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे जो कथित तौर पर लोगों को उकसा रहे थे और सशस्त्र बलों के खिलाफ नफरत फैला रहे थे। शिकायतकर्ता ने शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की जो पीएमएलएन पार्टी के प्रमुख भी हैं।

सोल: कोरियाई प्रायद्वीप में उपजे तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने सीआईए पर दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। उत्तर कोरिया के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीआईए और सोल की खुफिया सेवा ने उन की हत्या की ‘घिनौनी साजिश’ रची है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘रेडियोधर्मी पदार्थ और सूक्ष्म विषाक्त पदार्थ का इस्तेमाल करके हत्या करना सीआईए के लिए सर्वश्रेष्ठ तरकीब रही है । इस घातक तकरीब के अंजाम तक पहुंचने में छह या 12 महीने का समय लगता है।’’ यह आरोप उस वक्त लगाया गया है जब प्योंगयांग निरंतर भड़काउ बयानबाजी करता रहा है जिससे ट्रंप प्रशासन के साथ उसका गतिरोध बढ़ गया है। पश्चिमी देशों और उत्तर कोरिया के बीच हाल के हफ्तों में वाकयुद्ध देखने को मिला है।

 

टोरंटो: ऐसे लोगों के लिए यह काम की खबर हो सकती है, जिनके बच्चे अभी छोटे हैं। दरअसल एक अध्ययन में आगाह किया गया है कि स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य उपकरणों पर अधिक समय व्यतीत करने से आपके बच्चे के वाक विकास में देरी हो सकती है। शहर में वर्ष 2011 से 2015 के बीच किए गए इस अध्ययन में छह माह से दो वर्ष तक के 894 बच्चों को शामिल किया गया। बच्चों के माता-पिता के अनुसार 18 माह तक की जांच में करीब 20 प्रतिशत बच्चों ने औसतन 28 मिनट तक इन उपकरणों का इस्तेमाल किया। भाषायी सीख में देरी से जुड़ी जांच में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि अभिभावकों ने बच्चों के उपकरण की इस्तेमाल की अवधि जितनी अधिक बताई, उनके बच्चों के वाक विकास में उतनी ही देरी पायी गयी। अनुसंधान में पाया गया है कि स्क्रीन टाइम में हर 30 मिनट की देरी पर वाक विकास में विलंब का खतरा 49 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख