ताज़ा खबरें
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को कार में हुए विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, यह धमाका दमिश्क में तहरीर चौक के पास उस समय हुआ, जब पुलिस इन तीनों कारों का पीछा कर रही थी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस दमिश्क के प्रवेश द्वारा के पास हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर दो कारों को रोकने में कामयाब रही। पुलिस ने दोनों कारों में लगे बमों को निष्क्रिय कर दिया। लेकिन, तीसरी कार बचकर निकलने में कामयाब रही और उसमें विस्फोट हो गया।

बीजिंग: सिक्किम सेक्टर में चीनी सैनिकों के साथ गतिरोध के बीच भारत ने आतंकवाद निरोध और सदस्य देशों के बीच सीमा नियंत्रण तंत्र को प्रोत्साहन देने के लिये चीन में एससीओ की बैठक में हिस्सा लिया। भारत और पाकिस्तान के एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद यह पहली पूर्ण बैठक है। चीन, भारत और रूस समेत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सात सदस्यों ने संगठन के सीमा नियंत्रण विभागों के प्रमुखों की पूर्वोत्तर चीन के लायोनिंग प्रांत के डलियान में गुरुवार को हुई बैठक में हिस्सा लिया। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने एससीओ की डलियान बैठक में हिस्सा लिया। भारत और पाकिस्तान के जून में समूह का पूर्ण सदस्य बनने के बाद से यह एससीओ की पहली पूर्ण बैठक है। समूह के अन्य सदस्यों में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किगर्स्तिान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। सरकारी ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सदस्य देशों ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने में कैसे सहयोग किया जाए इसपर चर्चा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि सदस्य देशों ने सीमापारीय अपराधों को रोकने के लिये सीमा पर संयुक्त अभियान और सीमा की सुरक्षा पर संगठन में सहयोग में सुधार करने पर भी चर्चा की।

बीजिंग:भूटान के दावे को खारिज करते हुए चीन ने कहा कि सिक्किम सेक्टर का डोकलाम इलाका चीन के मवेशियों का पारंपरिक चारागाह रहा है, जिस पर उसका 'पूर्ण और व्यापक' नियंत्रण रहा है। चीन और भूटान के बीच के विवादित क्षेत्र डोकलाम में चीन द्वारा सड़क निर्माण कार्य को भारतीय सैनिकों द्वारा अवरूद्ध किए जाने के बाद भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध के बीच चीन की तरफ से यह बयान जारी किया गया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, 'ऐतिहासिक साक्ष्यों के आधार पर हम देख सकते हैं कि डोकलाम का इस्तेमाल तिब्बत के लोग पारंपरिक चारागाह के रूप में करते रहे हैं और हमने इलाके में अच्छे तरीके से प्रशासन को संभाला है।' उन्होंने कहा कि 1960 के दशक से पहले सीमा से सटे इलाके में रहने वाले लोगों को अपने मवेशियों को चराने के लिए चीन से अनुमति लेनी पड़ती थी। कांग ने दावा किया कि किंग साम्राज्य के समय से ही डोकलाम चीनी प्रशासन का हिस्सा रहा है। भारत सैनिकों को वापस बुलाएगा, उसके बाद ही सिक्किम सेक्टर मामले पर होगी बातचीत : चीन चीन ने कहा कि सिक्किम सेक्टर में सैन्य तनातनी पर भारत के साथ 'अबाधित' और 'अर्थपूर्ण वार्ता' के लिए राजनयिक रास्ता खुला हुआ है लेकिन पहले भारतीय सैनिक दोकलाम इलाके से हटें, क्योंकि उसपर बीजिंग की 'अकाटय संप्रभुता' है।

बीजिंग: ब्रिटेन द्वारा चीन को हांगकांग लौटाए जाने की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हांगकांग पहले कभी इतना स्वतंत्र नहीं था जितना आज है । साथ ही उन्होंने बीजिंग शासन के लिए 'अनुचित चुनौतियां' खड़ी किए जाने के खिलाफ आगाह भी किया। हांगकांग की नई नेता कैरी लाम के शपथ समारोह के बाद शी ने एक टेलीविजन संबोधन में यह बात कही। इसी दौरान बीजिंग समर्थकों एवं विरोधियों के बीच झड़प भी हुई। चीन समर्थक समिति द्वारा लाम का चयन किया गया है। अभी से इस निर्णय की आलोचना की जा रही है और कई लोग इसे शहर में चीन की एक कठपुतली की तैनाती बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग लगभग 80 लाख लोगों की स्वतंत्रता पर बीजिंग की कठोर होती पकड़ से नाराज हैं। शी ने आगाह करते हुए कहा कि चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के प्राधिकार को किसी भी तरह का खतरा, सभी हदों के पार माना जाएगा और वह पूरी तरह अनुचित होगा। चीनी राष्ट्रपति की यह प्रतिक्रिया युवा कार्यकतार्ओं के आत्मनिर्णय या हांगकांग के लिए पूर्ण स्वतंत्रता की मांग करने के बाद आई है। युवा कार्यकतार्ओं की मांग को ले कर चीन की त्यौरियां तनी हुई हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख