ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

इस्लामाबादः पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज यानी गुरुवार (8 फरवरीए 2024) को आम चुनाव के लिए मतदान के बाद मतगणना चल रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक, इमरान खान की पीटीआई 125 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी 44 सीटों पर आगे है, जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है। वहीं, नवाज शरीफ खुद लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं।

समय पर आएंगे चुनाव के नतीजे

पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता हारून शिनवारी ने कहा है कि चुनाव के नतीजे समय पर घोषित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट आउटेज से इलेक्ट्रोल वाचडॉग सिस्टम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूरे पाकिस्तान में धांधली के आरोपों और इंटरनेट ठप होने की घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक जारी रही। हालांकि पाकिस्तान में चुनाव संपन्न होने के बाद वोटिंग जारी है। मतदान केंद्र की लाइन में लगे लोगों को वोटिंग की अनुमति दी गयी है।

माले: भारत के खिलाफ अमर्यादित व्यवहार के कारण मालदीव की राजनीति में खींचतान जारी है। इस बीच मालदीव की दो मुख्य विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू के संसद में संबोधन में शामिल न होने का एलान कर दिया है। मालदीव की मीडिया रिपोर्ट ने विपक्ष के फैसले की पुष्टि की है। बता दें, हाल में भारतीय सैनिकों को माले से बाहर निकालने के मोइज्जू के फैसले के कारण भारत और मालदीव के रिश्तों में खटास आई है। मोइज्जू चीन समर्थक हैं। भारत के साथ रिश्तों में खटास आने के कारण विपक्षी पार्टियां मोइज्जू का विरोध कर रही हैं।

मोइज्जू सरकार की विदेश नीति पर सवाल

मालदीव की मीडिया के अनुसार, मुख्य विपक्षी पार्टियां मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और डेमोक्रेट पार्टी ने राष्ट्रपति के संबोधन में शामिल होने का बहिष्कार किया है। डेमोक्रेट्स ने बताया कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिपप्णी करने वाले तीनों कैबिनेट मंत्रियों की पुनर्नियुक्ति के कारण वह बैठक से दूर हैं।

वाशिंगटनः संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के 30 से ज्यादा ठीकानों पर हमला किया है। ईरान समर्थित समूहों को तबाह करने के लिए ये हमले किए जा रहे हैं। इससे पहले अमेरिका ने इराक और सीरिया में ईरानी पोस्टों पर दर्जनों हवाई हमले किए थे। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि अमेरिका और ईरान ने मौत के आंकड़ों पर अब तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।

बता दें पिछले हफ्ते जॉर्डन में किए गए ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका ये जवाबी कार्रवाई कर रहा। अमेरिका ने हमलों को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी।

‘यूएस सेंट्रल कमांड‘ (सेंटकॉम) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे (भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात ढाई बजे) उसकी सेना ने "आईआरजीसी कुद्स फोर्स" और संबद्ध मिलिशिया समूहों के खिलाफ इराक और सीरिया में हवाई हमले किए। अमेरिकी सैन्य बलों ने 85 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया, इस हमले में अमेरिका से भेजे गए लंबी दूरी के बमवर्षक विमानों सहित कई विमान शामिल थे।

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक और सीरिया में ईरानी पोस्टों पर दर्जनों हवाई हमले किए, जिसमें कई लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि अमेरिका और ईरान ने मौत के आंकड़ों पर अब तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। पिछले हफ्ते जॉर्डन में किए गए ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका ने ये जवाबी कार्रवाई की है। अमेरिका ने हमलों को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी। हालांकि हमले कब और कहां होंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। अब अमेरिका ने इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दर्जनों पोस्टों को निशाना बनाया है। इन हमलों में कई लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

पिछले रविवार को जॉर्डन में किए गए ड्रोन हमले में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद वाशिंगटन ने ईरानी सैनिकों को दोषी ठहराते हुए बड़े स्तर पर हवाई हमलों का आदेश दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, "हमारी प्रतिक्रिया आज शुरू हुई, टाइम और जगह हम चुनेंगे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख