ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अबू धाबी: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को ‘प्रगति में साझेदार’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श हैं और वे 21वीं सदी के तीसरे दशक में नया इतिहास रच रहे हैं। ‘‘हमारी साझेदारी सभी क्षेत्रों में मजबूत हो रही है और नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। भारत की कामना है कि हमारी साझेदारी हर दिन मजबूत होती रहे।’’

प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘मोदी मोदी’ के नारों के बीच ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में शामिल हुए भारतवंशी लोगों का अभिवादन ‘नमस्कार’ कहकर किया। उन्होंने कहा कि वह भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में इस स्नेह से अभिभूत हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘भारत और यूएई प्रगति में साझेदार हैं। हमारे संबंध प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति के हैं।’’ दोनों देशों के बीच प्राचीन सामुदायिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए मोदी ने अरबी में भी कुछ पंक्तियां बोलीं और बाद में उनका अनुवाद करते हुए कहा कि भारत और यूएई दोनों किस तरह ‘वक्त की कलम’ के साथ ‘दुनिया की किताब’ में बेहतर भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं।

इस्लामाबाद/लाहौरः पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गठबंधन सरकार बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आह्वान का समर्थन किया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकड़ ने कहा कि उन्हें देश में गठबंधन सरकार बनने की उम्मीद है।

त्रिशंकु संसद के आसार के बीच गठबंधन सरकार बनाने के प्रयासों को तब गति मिली जब शरीफ ने शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों से पाकिस्तान को मौजूदा कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए हाथ मिलाने की अपील की। माना जाता है कि शरीफ को शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त है।

सबको हैरान करते हुए, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने गुरुवार के चुनाव में नेशनल असेंबली में 101 सीटों पर जीत हासिल की है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के मुताबिक, "पंजाब के एनए-88 में 26 मतदान केंद्रों पर 15 फरवरी को दोबारा मतदान कराया जाएगा।" इससे पहले द डॉन की एक रिपोर्ट में कहा गया था, एनए-88 में, एक स्वतंत्र उम्मीदवार मोअजम कल्लू चुने गए थे।

पाकिस्तान में अब सिर्फ 12 सीटों के नतीजे आने शेष

पाकिस्तान चुनाव के अभी 12 सीटों के रिजल्ट आने शेष हैं। अभी पीटीआई समर्थक निर्दलीय 100 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन अभी भी बहुमत दूर हैं। वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग 71 सीटों पर और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 54 सीटों जीत दर्ज की है।

पीटीआई का खैबर पख्तूनख्वा की 45 में से 39 एनए सीटों पर जीत का दावा

पंजाब विधानसभा में पीटीआई ने खैबर पख्तूनख्वा की 45 में से 39 एनए-88 सीटों पर जीत का दावा किया है। मीडिया से बात करते हुए प्रवक्ता बैरिस्टर गौहर खान ने दावा किया, "यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है कि किसी पार्टी ने खैबर पख्तूनख्वा से इतनी सारी नेशनल असेंबली सीटें जीती हैं।"

वाशिंगटन: अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समाने एकमात्र प्रतिद्वंदी निक्की हेली ही बची हैं, जो लगातार चुनाव अभियान कर रही है। निक्की हेली ने कहा कि 2024 के नवंबर माह में अमेरिका में होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रपति पद पर एक महिला ही जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा या तो मैं या फिर कमला हैरिस ही महिला राष्ट्रपति होंगी। गौरतलब है कि दोनों भारतीय मूल की हैं।

हेली ने कहा है कि वह नेवादा में करारी शिकस्त के बाद भी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में बनी रहेंगी। हेली ने कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को पहले दो बार वोट दिया था। संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के रूप में उनके प्रशासन में सेवा करने पर मुझे गर्व हैं। उन्होंने कहा कि अराजकता उनका पीछा करती है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि हम एक बिखरा हुआ देश और जलती हुई दुनिया नहीं बना सकते हैं। हम इससे बच नहीं पाएंगे। निक्की हेली ने कहा कि ट्रंप अब आम चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सकते हैं। यह एक सच्चाई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख