वॉशिंगटन: अमेरिका में कुछ ही महीनों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार जीतने के लिए अपनी-अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन को एक बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में बाइडन को क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स के दुरुपयोग मामले में किसी भी गलत काम से बरी कर दिया गया है। हालांकि, डेमोक्रेट को अच्छे इरादे वाले, कमजोर याददाश्त वाले बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में चित्रित करके सियासी गलियारे में भूचाल ला दिया।
बाइडन पर मंडरा रहा कानूनी संकट दूर
बाइडन फिर से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बाइडन के ऊपर मंडरा रहा कानूनी संकट दूर हो गया है। आखिरकार वह चुनाव लड़ सकेंगे। वहीं दूसरी ओर, ट्रंप व्हाइट हाउस से बेदखल होने के बाद बड़ी मात्रा में गुप्त दस्तावेजों को हटाने के लिए आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने से इंकार कर रहे हैं।
बेटे की मौत की तारीख तक याद नहीं
हालांकि, बाइडन को बूढ़ा और कमजोर याददाश्त वाले शख्स के रूप में बताना उनके अभियान के लिए एक झटका है। वकील रॉबर्ट हूर ने कहा कि राष्ट्रपति को इतनी कमजोर मानसिक क्षमताओं वाला पाया गया कि उन्हें बराक ओबामा सरकार में अपने उप राष्ट्रपति पद की तारीखें और 2015 में अपने बेटे ब्यू की कैंसर से मौत की तारीखें तक याद नहीं है।
राष्ट्रपति पद के लिए अनुपयुक्त
वहीं, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन और अन्य शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने रिपोर्ट को परेशान करने वाला करारा देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए अनुपयुक्त थे। उन्होंने कहा, 'क्लासिफाइड जानकारी के दुरुपयोग के लिए जवाबदेह ठहराए जाने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से ओवल ऑफिस के लिए अयोग्य है।'
बाइडन रिपोर्ट से खुश
डेमोक्रेटिक पार्टी की बैठक में जो बाइडन ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि रिपोर्ट में इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि उन पर कोई आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जांच में पाया गया कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ पूरी तरह से सहयोग किया था, जिन्होंने शीर्ष गुप्त दस्तावेजों को वापस करने से इनकार कर दिया और न्याय में बाधा डाली। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्होंने आठ और नौ अक्तूबर को विशेष वकील को पांच घंटे के इंटरव्यू की परमिशन दी थी।
बाइडन ने कहा, 'अब यह मामला बंद हो गया है।' उन्होंने अपनी याददाश्त के बारे में की गई टिप्पणी पर कुछ नहीं कहा।