ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

इस्लामाबादः पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज यानी गुरुवार (8 फरवरीए 2024) को आम चुनाव के लिए मतदान के बाद मतगणना चल रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक, इमरान खान की पीटीआई 125 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी 44 सीटों पर आगे है, जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है। वहीं, नवाज शरीफ खुद लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं।

समय पर आएंगे चुनाव के नतीजे

पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता हारून शिनवारी ने कहा है कि चुनाव के नतीजे समय पर घोषित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट आउटेज से इलेक्ट्रोल वाचडॉग सिस्टम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूरे पाकिस्तान में धांधली के आरोपों और इंटरनेट ठप होने की घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक जारी रही। हालांकि पाकिस्तान में चुनाव संपन्न होने के बाद वोटिंग जारी है। मतदान केंद्र की लाइन में लगे लोगों को वोटिंग की अनुमति दी गयी है।

डॉन ने रेडियो की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि जो वोटर्स मतदान केंद्र बंद होने के समय से पहले परिसर में मौजूद थे, उन्हें चुनावी प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति दी गई है।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज यानी गुरुवार (8 फरवरी, 2024) को आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। घोषित सार्वजनिक अवकाश के बीच वोटिंग सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। देश के कुल 12,85,85,760 मतदाता इस दौरान मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऐसी संभावना है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग.नवाज (पीएमएल-एन) इस चुनाव में सबसे बड़े सियासी दल के रूप में उभर कर सामने आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे कथित तौर पर सेना का समर्थन मिला हुआ है। वहीं, क्रिकेट की दुनिया से पॉलिटिक्स का रुख करने वाले पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। चूंकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट "बैट" से वंचित करने से जुड़े निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है। ऐसे में पीटीआई के कैंडिडेट्स को स्वतंत्र तौर पर चुनावी ताल ठोंकनी पड़ी है।

आइए, जानते हैं पाकिस्तान के आम चुनाव से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्सः-

16वीं संसद के गठन के लिए इलेक्शन

पाकिस्तान में इन चुनावों के जरिए 16वीं संसद का गठन होगा। चुनावों के लिए देश में कुल 90,582 पोलिंग स्टेशन और 2,76,402 पोलिंग बूथ तैयार किए गए। दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आबादी वाले देश पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) में कुल 336 सीटें हैं। इनमें 266 सीटों पर उम्मीदवार डायरेक्ट वोटिंग प्रक्रिया के तहत चुने जाएंगे। कुल सीटों में से 70 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें 60 महिलाओं के लिए हैं, जबकि 10 गैर-मुस्लिमों के लिए रिजर्व हैं।

...तो इतने कैंडिडेट्स हैं चुनावी मैदान में

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के मुताबिक, नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं ;पंजाब, सिंध, बलोचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाद्ध के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं।

चुनाव में कौन से हैं प्रमुख दल?

पाकिस्तान मुस्लिम लीग.नवाज (पीएमएल.एन) - पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) - पूर्व पीएम इमरान खान फिलहाल जेल में

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) - बिलावल भुट्टो.जरदारी प्रधानमंत्री चेहरा

2018 में ऐसी रही थी सियासी तस्वीर

पाकिस्तान में साल 2018 में हुए पिछले आम चुनाव में 51:9 फीसदी मतदान हुआ था। जेल में बंद इमरान खान की पीटीआई ने 116 सीटें जीती थीं। नवाज शरीफ की पीएमएल(एन) ने 64 सीटें हासिल की थीं। बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पीपीपी की झोली में 43 सीटें गई थीं और 13 निर्दलीय उम्मीदवार और 40 अन्य जीते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख