इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत के रक्षा मंत्री के उस बयान को अवांछित और भड़काऊ बताया है, जिसमें राजनाथ सिंह ने मिसाइलों के नामकरण को लेकर उस पर हमला बोला था। राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि पड़ोसी देश ने अपनी मिसाइलों के नाम उन हमलावरों पर रखे हैं, जिन्होंने भारत पर आक्रमण किए थे।
'स्वर्णिम विजय पर्व' (1971 की जंग में भारत की जीत के स्वर्ण जयंती वर्ष) के उद्धाटन के मौके राजनाथ सिंह ने रविवार को उक्त बात कही थी। सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान की मिसाइलों के नाम उन क्रूर आक्रमणकारियों- गौरी, गजनवी, अब्दाली के नाम पर रखे गए हैं, जिन्होंने भारत पर हमला किया था।
रक्षा मंत्री ने कहा था कि कोई तो पाकिस्तान सरकार से कहे कि इन आक्रमणकारियों ने उन लोगों पर भी हमला किया था जो आज पाकिस्तान की सरजमीं पर रह रहे हैं। दूसरी ओर भारत की मिसाइलों के नाम हैं 'आकाश', 'पृथ्वी' और 'अग्नि'।
राजनाथ सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, पाक विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि पाकिस्तान 12 दिसंबर को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा की गई अनुचित, अनावश्यक और भड़काऊ टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है। इसमें आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ धमकियां देने के संदर्भ में स्थापित ऐतिहासिक तथ्यों पर सवाल उठाए गए हैं और निराधार आरोप लगाए गए हैं।
एफओ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के आक्रामक मंसूबों को नाकाम करने में सक्षम है। पाक विदेश कार्यालय ने भाजपा नेताओं से कहा कि वे किसी भी 'दुस्साहस' से बचें और चुनावी लाभ के लिए पाकिस्तान को भारत की घरेलू राजनीति में घसीटना बंद करें।