ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

हेरात: अफगानिस्‍तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में तालिबान लड़ाकों और हथियारबंद लोगों के एक समूह के बीच झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं। स्पुतनिक ने एक स्थानीय अस्पताल का हवाला देते हुए घटना की जानकारी दी है। स्पुतनिक ने सूत्र के हवाले से कहा, "हेरात प्रांत के एक अस्‍पताल में आज 17 लोगों के शवों को ले जाया गया, जिनमें सात बच्‍चे, तीन महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। उन सभी की मौत गोली लगने से हुई है।"

अफगान अधिकारियों के अनुसार, तालिबान ने रविवार को अपहरण की घटनाओं में शामिल स्‍थानीय अपराधियों के खिलाफ हेरात में एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें कम से कम तीन अपराधी मारे गए हैं।

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर 15 अगस्‍त को कब्‍जे के बाद तालिबान सत्ता में आया है, जिसके बाद पिछली सरकार गिर गई और इसके बाद विदेशी कर्मियों और अफगान सहयोगियों की सामूहिक निकासी शुरू हो गई।

बता दें कि साल 2001 में अमेरिका पर हुए हमले के बाद तालिबान के शासन को अफगानिस्‍तान से बेदखल होना पड़ा था। अमेरिका के नेतृत्‍व वाली सेना ने तालिबान को हटाकर हामिद करजई के नेतृत्‍व में सरकार का गठन किया था। जिसके बाद करीब 20 सालों तक तालिबान को सत्ता से बाहर रहना पड़ा। हालांकि अब एक बार फिर अफगानिस्‍तान की सत्ता में तालिबान की वापसी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख