ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले हालांकि काफी कम हुए हैं, लेकिन अभी भी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। तीसरी लहर आने के अंदेशे के बीच वैश्विक स्तर पर चिंताजनक संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका और रूस में कोरोना संक्रमण के मामले अब भी कम होते नहीं दिख रहे हैं। यहां मृतकों का आंकड़ा चिंताजनक बना हुआ है।  

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 23.78 करोड़ को पार कर गए हैं जबकि महामारी से अब तक 48.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस बीच दुनिया भर में 6.45 अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। लेकिन अमेरिका, रूस जैसे देशों में कोरोना वायरस काबू में आता नहीं दिख रहा। 

रूस में 957 लोगों की मौत
रूस में सोमवार को कोरोना से 957 लोगों को मौत हुई जो कि अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। दो दिन पहले ही यहां मृतकों की संख्या 968 पहुंच गई थी। सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले 29,409 तक पहुंच गए। रविवार को यह संख्या 28,647 थी।

मॉस्को में 5002 नए मामले 
केवल मॉस्को में ही सोमवार को 5002 नए मामले सामने आए जिसके बाद एलान किया गया कि यहां एंटीबॉडी आधारित कोविड-19 टेस्ट होंगे। ये परीक्षण मॉल जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों सहित कई स्थानों पर होंगे। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने शहर की कोविड-19 टास्क फोर्स के हवाले से कहा कि राजधानी में पिछले दो हफ्तों में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या पिछले पखवाड़े की तुलना में दोगुनी हो गई है।

अमेरिका में अब भी अधिक मौतें 
वहीं, अमेरिका में अभी भी कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। अमेरिकी अखबार 'द न्यूयार्क टाइम्स' के मुताबिक 10 अक्टूबर को अमेरिका में संक्रमितों का सात दिनों का औसत आंकड़ा 96,549 दर्ज किया गया जबकि महामारी से मरने वालों की औसत संख्या 2000 रही। अमेरिका में अब तक कुल 45,204,373 मामले सामने आए हैं। कुल 733,575 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौतों के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है। 

ब्राजील में थोड़े सुधर रहे हालात 
उधर ब्राजील में अब हालात सुधरने लगे हैं। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक ब्राजील में बीते 24 घंटे में 8,639 नए मामले सामने आए जबकि 182 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 70 फीसदी ब्राजीली नागरिकों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21,575,820 हो गया है जबकि 601,011 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। 

ईरान में 276 की मौत 
वहीं ईरान में भी काफी मामले सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 13,504 मामले सामने आए और 276 लोगों की मौत हुई है। 

डब्ल्यूएचओ ने दी सिनोवैक डोज को मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इम्यून को और मजबूत करने के लिए कोरोना वैक्सीन की एक और डोज को मंजूरी दी है। विशेषज्ञों ने 60 साल से अधिक की उम्र वालों के लिए तीसरे सिनोफार्म, सिनोवैक कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है। 

थाइलैंड में विदेशी पर्यटकों को मंजूरी 
वहीं, थाइलैंड ने वैक्सीन ले चुके विदेशी पर्यटकों को 1 नवंबर से देश में आने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने इसका एलान किया। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख