यांगून (म्यांमार): म्यांमार की नेता आंग सान सू की द्वारा दिए गए आम माफी के एक आदेश के तहत देश में 100 से अधिक राजनीतिक कैदियों को मुक्त कर दिया गया। सरकारी अखबार ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार ने शनिवार को पुलिस को यह कहते हुए उद्धृत किया कि देश भर में 113 राजनीतिक कैदियों को मुक्त कर दिया गया है। म्यांमार के पारंपरिक नववर्ष महोत्सव के मद्देनजर आम माफी देते हुए सामान्य कैदियों को मुक्त किया गया। इस महोत्सव पर अक्सर कैदियों को रिहा किया जाता है। मानव अधिकारों के समर्थकों ने इस कदम की प्रशंसा की है लेकिन इस बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है कि जिस दिन इन सौ से ज्यादा कैदियों को आम माफी दी गई, उसी दिन दो शांति कार्यकर्ताओं को दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई।
दोनों शांति कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार से संघर्ष कर रहे एक सशस्त्र जातीय विद्रोही समूह के साथ संपर्क रखने के मामले में सजा दी गई है।