ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) नसीर खान जंजुआ ने मंगलवार को कहा कि भारत के बढ़े हुए सैन्य खर्च और सामरिक हथियारों का बढ़ता जखीरा उनके देश और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है। एनएसए ने कहा कि पश्चिमी देश चीन विरोधी साझा नीति के चलते भारत के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं जबकि तथ्य यह है कि एक शांतिपूर्ण क्षेत्र और दुनिया चीन के हित में है और चीन का इनमें से किसी देश के प्रति गलत इरादा नहीं है। उन्होंने ‘वैश्विक शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका’ विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देने की उसकी कोशिश को सैन्य और सामरिक हथियार हासिल करने की भारतीय आकांक्षा बाधित कर रही है।' जंजुआ ने दावा किया कि भारत अपने हथियार बढ़ा रहा है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा है जो शांति एवं सुरक्षा के लिए अहम है।

उनका मानना है कि दो पड़ोसी देश परमाणु हथियारों से लैस हैं और एक दूसरे के प्रति बैर के माहौल में नहीं रह सकते, खासतौर पर तब जब दोनों देश अपनी सरजमीं पर आतंकवाद से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से लड़ रहे हैं और उन्हें सहयोग की जरूरत है ना कि बैर की। परमाणु राष्ट्र होने के नाते दोनों देशों को सहयोगपूर्ण संबंधों की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख