वाशिंगटन: अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी संसद भवन के अतिथि केन्द्र के पास सोमवार को संसद के एक अधिकारी को गोली मार दी गई। संसद भवन के अधिकारियों और पुलिस ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। ईस्टर के अवकाश की वजह से सोमवार को संसद सत्र नहीं चल रहा था, सभी सांसद अपने क्षेत्रों में थे। इस दौरान व्हाइट हाउस की सुरक्षा भी कुछ देर के लिए सख्त की गई, लेकिन उसे जल्दी ही सामान्य कर दिया गया। कर्मचारियों, संवाददाताओं और अन्य लोगों को 'यथा स्थान पर रुकने' को कहा गया और उन्हें अपने कार्यालयों से निकलने से मना कर दिया गया। जिस पुलिस अधिकारी को गोली लगी है, माना जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर नहीं है। घटना के तुरंत बाद सशस्त्र पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया। ईस्टर अवकाश और 'चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल' के कारण वहां पर्यटकों की खासी संख्या थी।
कैपिटल हिल अमेरिकी राजधानी का सबसे अहम स्थान है, जहां संसद भवन सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें हैं।