ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व एक बड़े सर्वेक्षण के अनुसार रियल इस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दौड़ में अपनी-अपनी पार्टी के मतदाताओं के पसंदीदा दावेदार बने हुए हैं। सीएनएन: ओआरजी के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार ट्रंप (46 प्रतिशत) सीनेटर टेड क्रूज (26 प्रतिशत) के मुकाबले 20 प्रतिशत अंक से बड़े अंतर से आगे हैं जबकि ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच 20 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सर्वेक्षण के अनुसार ट्रंप को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर उनकी उम्मीदवारी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह होगा। 40 प्रतिशत रिपब्लिकन और जीओपी की ओर झुकाव रखने वाले निर्दलियों का कहना है कि वे उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप को देखकर उत्साहित होंगे। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दौड़ में हिलेरी बर्नी सैंडर्स के मुकाबले बढ़त बनाए हुए हैं।

51 प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि वे हिलेरी को अपनी उम्मीदवार बनते देखना चाहते हैं जबकि 44 प्रतिशत मतदाता नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में सैंडर्स को डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करते देखना चाहते हैं। इस बीच ट्रंप और हिलेरी ने एक दूसरे पर निशाना साधा। हिलेरी ने ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए सीएनएन पर कहा कि उनके बयान उन्हें राष्ट्रपति बनने के अयोग्य साबित करते हंै। हिलेरी ने इससे पहले दिन में अमेरिकी इस्राइली दर्शकों से कहा, हमें स्थिर सोच रखने वाले की आवश्यकता है, न कि ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो सोमवार को कहता है कि वह निष्पक्ष है, मंगलवार को कहता है कि वह इस्राइल समर्थक है और पता नहीं बुधवार को वह क्या कहेगा क्योंकि उनके अनुसार हर चीज पर समझौता किया जा सकता है। कुछ चीजों पर समझौता नहीं किया जा सकता और यदि किसी को यह बात समझ नहीं आती है तो वह हमारा राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है। हिलेरी ने कहा, मुझे लगता है कि वह जो कहते हैं, उसे सुनना महत्वपूर्ण है। वह कट्टता, धमकाने और धौंस दिखाने में शामिल रहे हैं। जब मैं यह सोचती हूं कि वह राष्ट्रपति के तौर पर क्या करेंगे तो मुझे लगता है कि इस प्रचार मुहिम में कई गंभीर प्रश्न उठाए गए हैं। यदि वह उम्मीदवार बनते हैं तो हमें इन प्रश्नों से निपटना होगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हिंसा को भड़काने और बड़ी संख्या में समर्थकों से प्रदर्शनकारियों के पीछे पड़ने की अपील करने का उनका व्यवहार उन्हें दबंग साबित करता है। ट्रंप ने भी पलटवार करते हुए सीएनएन पर कहा, मुझे लगता है कि उनमें :हिलेरी: राष्ट्रपति बनने लायक बल नहीं है। उन्होंने कहा, हमें व्यापार में चीन को शिकस्त देनी है। हमें आईएसआईएस को हराना है। हमारे देश में इतनी समस्याएं हैं। मेरा कहना है कि उनके पास अच्छा राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक बल नहीं है। इसके अलावा वह हमेशा समस्याओं से घिरी रहती हैं, भले ही वह व्हाइटवाटर का मामला हो या फिर ई-मेलों का मामला हो, हमेशा नाटक होता है। यह समाप्त होना चाहिए। ट्रंप ने कहा, यह समाप्त होना चाहिए। उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में खड़े ही नहीं होना चाहिए। सच कहूं, तो ई-मेल मामले के आधार पर उन्हें चुनाव में खड़े होने की अनुमति ही नहीं दी जानी चाहिए। उनका बचाव किया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख