इस्लामाबाद: पाकिस्तान 9-10 नवंबर को यहां 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सदस्य राष्ट्रों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। क्षेत्रीय संगठन के विदेश मंत्रियांे ने कल नेपाल के पोखरा में हुई अपनी परिषद की बैठक में तारीख को अंतिम रूप दिया। पोखरा में मंत्रीस्तरीय बैठक से इतर विदेश मामलों पर पाक प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की है और सम्मेलन में शरीक होने के लिए नवाज शरीफ की ओर से मोदी को आमंत्रण पत्र दिया। विदेश कार्यालय ने एक बयान में आज बताया, ‘सलाहकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा, जो इस्लामाबाद में 9-10 नवंबर को होने वाले 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों को संबोधित है।’ साल 2004 के बाद से नरेंद्र मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो दक्षेस सम्मेलन में शरीक होंगे।
इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सम्मेलन में शरीक हुए थे और उन्होंने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से वार्ता की थी।