ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नेपाल: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज बुधवार को यहां दक्षेस देशों के मंत्रियों के लिए आयोजित रात्रिभोज में हल्की-फुल्की ‘‘सामान्य बातचीत’’ में मशगूल दिखे । हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इसे मंत्रियों के बीच ‘‘सामान्य बातचीत’’ बताया। दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे हुए थे। दोनों मंत्रियों के बीच कल यहां द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है जिसकी मांग अजीज ने इस वर्ष बाद में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दिए जाने के लिए की थी। पिछले वर्ष दिसंबर में बहुपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए सुषमा के इस्लामाबाद जाने के बाद दोनों देशों के मंत्रियों के बीच यह दूसरी बैठक है। इस्लामाबाद यात्रा में सुषमा और अजीज के बीच गहन वार्ता हुई थी जिसके बाद दोनों देशों ने समग्र द्विपक्षीय वार्ता बहाल करने की घोषणा की थी।

समझा जाता है कि कल की बैठक में सुषमा पाकिस्तान पर पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव डालेंगी जो पिछले वर्ष 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की औचक लाहौर यात्रा के कुछ ही दिन बाद हुआ था। विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी को भी रात्रिभोज के दौरान एक दूसरी मेज पर साथ साथ बैठे देखा गया। रात्रिभोज का आयोजन दक्षेस महासचिव अजरुन बहादुर थापा द्वारा किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख