ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बीजिंग: चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि उनका देश क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाये रखने के प्रयासों के दौरान संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता बनाये रखने के अपने संकल्प से नहीं डिगेगा। उनका यह बयान चीन से जुड़े गहरे समुद्री और क्षेत्रीय विवादों के बीच आया है। दक्षिण चीन सागर और अन्य क्षेत्रीय विवादों से जुड़े एक सवाल के जवाब में अपने वाषिर्क संवाददाता सम्मेलन के दौरान ली ने यहां कहा, मुझे कहना है कि चीन पूरी तरह से अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास रखता है और हम हमेशा से विश्वास रखते हैं कि पड़ोस में माहौल शांतिपूर्ण हो।’’ उन्होंने कहा, यह क्षेत्रीय देशों पर निर्भर करता है कि वे आस-पड़ोस में क्षेत्रीय स्थिरता और सद्भाव बनाये रखने के लिए क्या प्रयास करते हैं। यह स्वाभाविक है कि पड़ोसियों के बीच कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं लेकिन हम एक-दूसरे के साथ संवेदनशीलता से पेश आते हैं एवं राजनयिक रास्तों के जरिये मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं।

क्षेत्रीय शांति बनी रहेगी। ली (60) ने औपचारिक वाषिर्क संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने साथ ही कहा, चीन शांतिपूर्ण विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाये रखने के अपने संकल्प से नहीं डिगेगा। इसमें कोई विरोधाभास नहीं है। ली ने कहा, हमें आशा है कि क्षेत्र के अंदर और बाहर के देश क्षेत्रीय स्थिरता को बनाये रखने के लिए एकसाथ काम करेंगे ना कि इसके विपरीत तरीके से।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख