वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में विवादित बयानों का सिलसिला अभी भी जारी है। रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की रेस में शुमार डोनाल्ड ट्रंप ने एक और विवादित बयान दिया है। 'फॉक्स न्यूज' एजेंसी से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि दुनियाभर के चौथाई से भी ज्यादा मुस्लिम आतंकवादी हैं। इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप से कहा गया कि 160 करोड़ से ज्यादा मुस्लिमों में से सिर्फ एक लाख ही जिहादी हैं, तो उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता ये संख्या इतनी कम होगी। कम से कम 27 फीसदी मुस्लिम आतंकी गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं। अगर युद्ध जैसी नौबत आई तो यह संख्या 35 फीसदी तक हो सकती है। नफरत बढ़ती जा रही है।' उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ट्रंप अपने विवादित बयानों खासतौर पर मुस्लिम विरोधी बयानों के चलते विवादों में रहे हैं। उन्होंने अपने राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात भी कही थी।
इसके अलावा उनकी रैलियों से कई बार मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों से बदसलूकी के उदाहरण सामने आ चुके हैं। एक मुस्लिम महिला को ट्रंप की रैली से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया था।