येरूशलम: आतंकवाद और चरमपंथ के बढ़ते खतरे को लेकर साझी चिंता व्यक्त करते हुए भारत और इजरायल ने आपने सामरिक हितों की सुरक्षा के लिए सहयोग पर सहमति जताई और आतंकी संगठनों तथा उनके प्रायोजकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने पीएम नेतन्याहू को भारत आने का न्योता भी दिया जिसे स्वीकार कर लिया है। अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के बाद कहा कि भारत आतंकवादी संगठनों द्वारा हिंसा और नफरत से सीधे तौर पर पीड़ित है और यही हाल इजरायल का भी है। मोदी ने कहा कि अपनी बातचीत में वे और नेतन्याहू आतंकवाद से लड़ने और अपने सामरिक हितों की सुरक्षा के लिये साथ मिलकर और काम करने पर सहमति जताई। बाद में एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने माना कि आतंकवाद वैश्विक शांति और स्थायित्व के लिये बड़ा खतरा है तथा उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने के लिये अपनी मजबूत प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इसमें कहा गया, उन्होंने जोर दिया कि किसी भी आधार पर आतंकी कत्य को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।
बयान में कहा गया कि नेताओं ने जोर दिया कि आतंकवादियों, आतंकी संगठनों, उनके नेटवर्कों और उन सभी के खिलाफ जो उन्हें बढ़ावा, समर्थन, आथर्कि मदद और पनाह देते हैं पर कड़ी कार्रवार्ई होनी चाहिए। इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने कंप्रेहेन्सिव कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म (सीसीआईटी) को जल्द अपनाने के लिये सहयोग पर भी प्रतिबद्धता जताई। इजरायल के दौरे पर आए पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारा लक्ष्य ऐसे रिश्ते बनाने का है जिसमें हमारी साझा प्राथमिकताएं परिलक्षित हों और हमारे लोगों के बीच स्थायी संबंध बनें।
दोनों पक्षों ने अंतरिक्ष, कृषि और जल संरक्षण समेत सात समझौतों पर दस्तखत किये।
1- 40 मिलियन डॉलर के भारत-इजरायल इंडस्ट्रियल आर एंड डी एंड टेक्नॉलॉजिकल इनवेशन फंड के लिए एमओयू साइन हुआ।
2- भारत में जल संरक्षण के लिए इजरायल के साथ एमओयू साइन हुआ।
3- भारत के राज्यों में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इजरायल के साथ एमओयू साइन हुआ।
4- भारत-इजरायल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन- कृषि के लिए 3 साल के कार्यक्रम (2018-2020) की घोषणा हुई।
5- इसरो और इजरायल के बीच परमाणु घड़ी के लिए सहयोग की योजना के लिए एमओयू साइन हुआ।
6- जीईओ-एलईओ ऑप्टिकल लिंक के लिए एमओयू साइन हुआ।
7- छोटे सैटलाइट्स को बिजली के लिए एमओयू पर साइन हुआ।