बीजिंग: भारत-चीन के बीच सिक्किम क्षेत्र को लेकर बना तनाव फिलहाल बढ़ता चला जा रहा है। चीनी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने चीन की बात को अनसुना किया, तो चीन मजबूर होकर सैन्य रास्ता चुन सकता है। सिक्किम में डोकलाम इलाके में लगातार तीसरे सप्ताह गतिरोध बना हुआ है। चीन का सरकारी मीडिया और थिंक टैंक यहां तक कह चुके हैं कि अगर दोनों देशों के बीच पैदा हुए विवाद को सही तरीके से संभाला नहीं गया, तो 'युद्ध भी हो सकता है'। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से बातचीत में शंघाई अकैडमी ऑफ सोशल साइंसेज के रिसर्च फेलो हू झियोंग ने कहा, 'इतिहास का हवाला देते हुए चीन ने भारत को समझाने की हर मुमकिन कोशिश की है, चीन शांति से समस्या का समाधान चाहता है। अगर भारत नहीं सुनता है, तो फिर चीन के पास समस्या को सुलझाने के लिए सैन्य तरीका आजमाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।'
हू ने दावा किया कि भारत चीन को इसलिए उकसा रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त ट्रंप के सामने यह साबित करना चाहते हैं कि भारत, चीन से टक्कर लेने का दम रखता है।