यरूशलम: यरूशलम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्राइल में स्वागत के दौरान वह सम्मान दिया जाएगा जो इस देश की परंपरा के मुताबिक सिर्फ पोप और अमेरिका के राष्ट्रपति को दिया जाता रहा है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हवाईअड्डे पर मोदी का अभिनंदन करेंगे। पीएम मोदी की तीन दिवसीय इस्राइल यात्रा मंगलवार को शुरू होगी। पीएम मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान भारत और इस्राइल अपने-अपने संबंधों को बढ़ाएंगे और कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली इस्राइल यात्रा है. लगातार ''उतार-चढ़ाव'' के दौर से गुजरे द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती की दिशा में मोदी की इस यात्रा का ''बेहद अहम कदम'' के तौर पर स्वागत हुआ है। मंगलवार से से शुरू हो रही मोदी की तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर केंद्रित है और इस दौरान महत्वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर नए आयाम ढूंढने के मकसद से मोदी एवं उनके इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच चर्चा होगी। दोनों पक्षों की ओर से नवोन्मेष, विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
जल एवं कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अलावा भारत और इस्राइल लोगों के बीच आपसी संपर्क, हवाई संपर्क और निवेश में मजबूती के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंगा नदी के एक हिस्से की सफाई के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। वहीं चार करोड़ डॉलर की लागत से औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास की स्थापना भी हो सकती है। 4 जुलाई : मोदी मंगलवार को शाम 4 बजे तेल अवीव हवाईअड्डे पर लैंड करेंगे, जहां नेतन्याहू उनका स्वागत करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री सीधे एग्रीकल्चर फॉर्म का दौरा करने जाएंगे। उसके बाद वह नेतन्याहू से मिलेंगे और उनके साथ ही डिनर करेंगे। 5 जुलाई : अगले दिन पांच जुलाई को 10.30 इजराइल के राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद 11.30 में नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोपहर 2 बजे प्रेस को संबोधित करने के बाद इजराइली संग्रहालय का दौरा करेंगे। रात नौ बजे मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। 6 जुलाई : मोदी करीब 11.30 में हाइफा जाएंगे। वहां वह भारतीय जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। उसके बाद वो दोपहर में कई कंपनियों के सीईओ के साथ लंच करेंगे और फिर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे रवाना हो जाएंगे।