ताज़ा खबरें

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली पहली शिखर बैठक की जमीनी तैयारियों के सिलसिले में आज भारतीय नेता से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए तैयारियां हो रही हैं । विदेश मंत्री रैक्स डब्ल्यू टिलरसन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। टिलरसन ने होटल विलार्ड इंटरकोंटिनेंटल में मोदी से मुलाकात की जहां प्रधानमंत्री ठहरे हुए हैं। मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पूर्व टिलरसन ने कहा था कि उनकी इस यात्रा से भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होंगे और आतंकवाद से मुकाबले तथा आथर्कि विकास को प्रोत्साहित करने के साझा हितों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत की निगरानी और खुफिया सूचना संग्रहण को मजबूती प्रदान करने के लिए अमेरिका द्वारा भारत को 22 गाडीर्अन ड्रोन बेचे जाने की रिपोर्टों के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मैटिस और मोदी के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में होने वाली पहली मुलाकात से पूर्व हुई। मैटिस ने होटल विलार्ड इंटरकोंटिनेंटल में प्रधानमंत्री से मुलाकात की जहां वह ठहरे हुए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल समेत वरिष्ठ भारतीय अधिकारी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे। दो से तीन अरब डालर मूल्य के 22 गाडीर्अन ड्रोनों की बिक्री संबंधी सौदे की औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है लेकिन इसे भारत-अमेरिका संबंधों में महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है क्योंकि यह प्रमुख रक्षा साझेदार के दर्जे को कायार्न्वित करता है।

भारत को प्रमुख रक्षा साझेदार का दर्जा देने का फैसला पिछले बराक ओबामा प्रशासन ने किया था और इसे कांग्रेस ने औपचारिक मंजूरी प्रदान की थी। भारतीय नौसेना ने पिछले साल इस खुफिया , निगरानी और जासूसी प्रणाली(आईएसआर) की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख