इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुए एक आतंकी हमले में 25लोगों की मौत हो गई। आतंकियों के निशाने पर पाकिस्तानी सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी थे, जिन्हें भी चोटें लगी हैं। पुलिस के मुताबिक, मस्तुंग इलाके से हैदरी जैसे ही एक मस्जिद से बाहर निकलकर कार में बैठने वाले थे, किसी ने खुद को धमाके से उड़ा लिया। हमले में 35 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि हैदरी को मामूली चोटें लगी हैं। हैदरी मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी जमीयत उलेमा ए इस्लाम फजल के नेता हैं। मारे गए ज्यादातर लोगों में पार्टी कार्यकर्ता हैं। सीनेट अध्यक्ष रजा रब्बानी ने कहा कि यह आत्मघाती हमला था, जिसका निशाना हैदरी थे। रब्बानी ने बलूचिस्तान के मुख्य सचिव से बात की और हैदरी को हेलीकॉप्टर से क्वेटा लाने का आदेश दिया। सिविल अस्पताल में भर्ती हैदरी ने कहा कि धमाका काफी जोरदार था और उन्हें बेकसूर लोगों के मारे जाने का अफसोस है। धमाके में उनका ड्राइवर मारा गया। मस्तुंग के डीएसपी गजनफर अली ने कहा कि हैदरी बच गए, क्योंकि धमाके के वक्त वह कार में बैठे नहीं थे। अभी किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सुरक्षाबलों और सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन रद्द उल फसाद चलाया हुआ है। लाल शाहबाज मस्जिद के साथ जनवरी और फरवरी में हुए कई बड़े आतंकी हमलों के बाद यह ऑपरेशन छेड़ा गया था।
जबकि तीन माह में करीब 25 आतंकियों को फांसी दी जा चुकी है।