ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी पुलिस ने कथित तौर पर सेना के खिलाफ लोगों को उकसाने और नफरत फैलाने के मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नवाज शरीफ के खिलाफ बुधवार को इश्तियाक अहमद मिर्जा नाम के एडवोकेट ने रावलपिंडी के सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। मिर्जा खुद के ‘आई एम पाकिस्तान पार्टी’ का प्रमुख होने का दावा करते हैं। ‘द डान’ अखबार के मुताबिक पुलिस द्वारा दर्ज की गयी यह रिपोर्ट एफआईआर नहीं है और स्थानीय भाषा में इसे ‘रोजनामचा’ के तौर पर जाना जाता है। मिर्जा ने दावा किया कि उन्हें अपने वाट्सएप पर एक वीडिया क्लिप मिली थी जिसमें एक शख्स भाषण देता दिख रहा था। उन्होंने कहा कि भाषण देने वाला शख्स खुद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे जो कथित तौर पर लोगों को उकसा रहे थे और सशस्त्र बलों के खिलाफ नफरत फैला रहे थे। शिकायतकर्ता ने शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की जो पीएमएलएन पार्टी के प्रमुख भी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक मिर्जा ने दावा किया कि उनका आईएम पाकिस्तान राजनीतिक दल पाकिस्तानी निर्वाचन आयोग में पंजीकृत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख