वाशिंगटन: अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के लिए शर्मिंदगी भरी घटना में उसकी एक महिला कर्मचारी ने सीरिया जाकर आईएसआईएस के एक लड़ाके से शादी कर ली। एफबीआई में अनुवादक के तौर पर काम करने वानली डेनिला ग्रीन ने आईएस के चरमपंथी डेनिस क्यूसपर्ट उर्फ अबू तलहा अल-अलमानी से 2014 में शादी की। जर्मन रैपर के तौर पर करियर छोड़ आईएस में शामिल हुए डेनिस का ऑनलाइन प्रभाव बढ़ गया था जिसके बाद वह दो महाद्वीपों के आतंकवाद रोधी अधिकारियों के रडार पर आ गया। संघीय अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार सीरिया जाने से पहले 38 साल की महिला ट्रांसलेटर ने एफबीआई से झूठ बोला कि वह कहां जा रही है। उसने डेनिस को चेता दिया था कि वह जांच के दायरे में है। शादी करने कुछ सप्ताह के भीतर ग्रीन को अहसास हो गया कि उसने बहुत भारी गलती कर दी है। वह वापस अमेरिका आ गई जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अधिकारियों के साथ सहयोग की सहमति जताई। उसने अपना अपराध स्वीकार किया और उसे दो साल जेल की सजा सुनाई गई।
पिछले साल गर्मियों में उसे रिहा किया गया।