ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

संयुक्त राष्ट्र: उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर बढ़ते तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने अमेरिकी समकक्ष रेक्स टिलरसन के साथ वार्ता की। इस दौरान कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की ‘चुनौतियों’ से निपटने के लिये सहयोग पर भी चर्चा की गयी। सुरक्षा परिषद मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर हुई इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने बातचीत के जरिये कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटाने पर भी सहमति जताई। यह बैठक उत्तर कोरिया द्वारा एक अन्य बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण के कुछ घंटों बाद हुई। यह मिसाइल हालांकि उत्तर कोरिया के क्षेत्र से आगे जाने में ‘विफल रही। चीनी सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने वांग-टिलरसन मुलाकात पर दी गयी एक रिपोर्ट में कहा, ‘सभी पक्षों ने परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य पर बल दिया और सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का सख्ती से पालन कराने का वादा किया। इसके साथ ही शांतिपूर्ण बातचीत और वार्ता के जरिये इस मुद्दे के समाधान का भी संकल्प जताया गया जिससे जितनी जल्दी संभव हो तनाव को कम किया जा सके।’

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख