ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने एक ईरानी कारोबारी को इलेक्ट्रिानिक मोटर एवं ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने वाली अन्य डिवाइस लाने के प्रयास का दोषी ठहराते हुये 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने बुधवार को जारी एक रपट में इस कारोबारी की पहचान केवल एमएमएआर के रूप में बतायी है। इसमें कहा गया है कि उसे ‘परमाणु हथियारों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध’ के उल्लंघन का दोषी पाया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि वह ईरानी कारोबारी यहां किस प्रकार की सामाग्री लाने का प्रयास कर रहा था और क्या इसका इस्तेमाल परमााणु बम बनाने के लिये किया जा सकता है। ईरान लंबे समय से अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से करने की बात कहता रहा है।

ईरान ने इस मामले पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख