पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को पिछली बार से करीब दो फीसदी ज्यादा 80 फीसदी वोट पड़े। मतदान बाद इप्सोस के सर्वेक्षण के मुताबिक, राजनीति में नौसिखिया इमैनुअल मैकरॉन के धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन को पछाड़कर सबसे आगे रहने का अनुमान है। सर्वेक्षण के अनुसार, मैकरॉन को 23.7 फीसदी और ली पेन को 21.7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इससे यह साफ हो गया है कि पहले दौर में किसी उम्मीदवार को 50 फीसदी वोट नहीं मिले। अब सात मई को दूसरे दौर के मतदान में मैकरॉन और ली पेन के बीच सीधा मुकाबला होगा। इससे पहले, फ्रांस के 66 हजार 546 मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच वोट डाले गए। नेशनल फ्रंट की प्रमुख ली पेन ने हेनिन ब्यूमांट शहर में और मैकरॉन ने नारमेंडी रिसॉर्ट में मतदान किया। राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने तुले इलाके में वोट डाला। भारी मतदान को भ्रष्टाचार, आतंकवाद, ऊबाऊ राजनीतिक व्यवस्था के प्रति गुस्से का संकेत माना जा रहा है। वर्ष 2012 में 79.48 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार मतदान 80फीसदी रहा। 39 साल के मैकरॉन जीते तो सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे। मैकरॉन की गैर राजनीतिक छवि जनता को भा रही है। उन्होंने एक साल पूर्व एन मार्च नाम से आंदोलन शुरू किया था। वह यूरोपीय संघ में फ्रांस के बने रहने के समर्थक हैं। मैकरॉन ने दक्षिणपंथ-वामपंथ के बीच का रास्ता अपनाने का वादा किया है।
48 वर्षीय मरीन ली पेन अगर जीतीं तो फ्रांस को पहली महिला राष्ट्रपति मिलेगी। ली पेन आतंकी हमलों को लेकर पैदा हुए असुरक्षा की भावना को उभारने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, बेरोजगारी, शरणार्थियों को लेकर यूरोपीय संघ के खिलाफ नाराजगी भी उनके पक्ष में जा सकती है। इप्सोस का अनुमान है पूर्व प्रधानमंत्री फ्रैंकोइस फिलन व धुर वामपंथी जीन लुक लेंकान को करीब-करीब 19.5 फीसदी वोट मिलेंगे। इस हिसाब से दोनों दौड़ से बाहर हो जाएंगे। ट्रंप का ली को समर्थन फ्रांस में गुरुवार को हुए हमले के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया था कि यूरोपीय संघ और अप्रवासियों की विरोधी ली पेन को इससे मदद मिलेगी। चुनाव में कुल ग्यारह प्रत्याशी मैदान में थे। लेकिन ली पेन और मैकरॉन ने शीर्ष दलों के प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड़ दिया। शीर्ष दलों की वादा खिलाफी से ऊबे लोग इस बार नए चेहरे पर मुहर लगाने के संकेत दिए। पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और पूर्व पीएम मैनुअल वाल्स मुख्य दौड़ में नहीं आ पाए।