ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी आयमान अल जवाहिरी पाकिस्तान के कराची शहर में छुपा है। इतना ही नहीं पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई उसकी सुरक्षा में लगी है। अमेरिकी साप्ताहिक न्यूजवीक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2001 में अमेरिकी सुरक्षाबलों ने अलकायदा को अफगानिस्तान से खदेड़ा तो अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने पाकिस्तान में शरण ले ली। मैग्जीन से बातचीत में आतंकी गुट के एक नेता ने बताया कि ‘ब्लैक लेग’ के इशारे पर जवाहिरी पाकिस्तान भागा था। ब्लैक लेग आईएसआई का अफगान तालिबान कोड है। ‘न्यूजवीक’ के मुताबिक, आज उसका संभावित ठिकाना कराची है जो अरब सागर के किनारे बसा शहर है, जिसकी आबादी 2.6 करोड़ है। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि अल-कायदा प्रमुख के छुपने के ठिकाने के बारे में कोई खबरिया रिपोर्ट आई हैं। ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद जवाहिरी उसका उत्तराधिकारी बन गया था।

सीआईए के शीर्ष अधिकारियों में से एक रहे ब्रूस राइडेल ने पत्रिका को बताया कि दूसरी चीजों की तरह उसके ठिकाने के बारे में भी कोई सबूत नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख