ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

लंदन: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ने खुलासा किया कि वह 1997 में अपनी मां राजकुमारी डायना की आकस्मिक मौत के बाद ‘‘बुरी तरह टूट चुके थे’’ और उन्होंने जिंदगी में आयी ‘इस उथलपुथल’ से निपटने के लिए चार साल पहले मनोवैज्ञानिकों से काउंसलिंग प्राप्त की। 32 साल के राजकुमार ने द टेलीग्राफ अखबार को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने अपनी मां प्रिसेंस ऑफ वेल्स, डायना को खोने के बाद करीब दो दशक तक ‘अपनी भावनाओं को काबू में रखा’ जबकि उनके बड़े भाई राजकुमार विलियम उन्हें मदद लेने के लिए प्रेरित करते रहे। हैरी ने कहा कि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक पेशेवर से बात की और ‘किसी को पीटने जैसा गुस्सा’ महसूस करने तथा शाही कार्यक्रमों में बेचैनी का सामना करने के बाद 28 साल की उम्र में अपनी तकलीफ पर ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने अपनी मां की मौत को लेकर कहा कि उन्होंने दुख से बचने के लिए अपनी मां के बारे में सोचना बंद कर दिया क्योंकि वह बहुत दुखी महसूस करते थे। राजकुमार ने कहा, ‘मैं बेझिझक कह सकता हूं कि 12 साल की उम्र में अपनी मां को खोने और पिछले 20 सालों तक अपनी भावनाओं पर काबू रखने का ना केवल मेरी व्यक्तिगत जीवन बल्कि मेरे काम पर भी गंभीर असर पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं शायद कई मौकों पर जोर जोर से रोने की कगार पर पहुंच गया था जब चारों ओर से हर तरह का दुख एवं झूठ, गलत धारणाएं और तमाम चीजें आपके सामने आ रही होती हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख