ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: असम के बारपेटा जिले में चार उपद्रवियों ने तीन मुस्लिम युवकों की पिटाई की और उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया। अभी दो सप्ताह पहले कुछ मुस्लिम युवकों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, यह घटना फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ज्योति गांव इलाके में शुक्रवार तड़के तब घटी, जब चार बाइक सवार उपद्रवी एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उसके एक कर्मचारी रकीबुल हक की पिटाई कर दी।

वेस्ट बारपेटा ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जाकिर हुसैन ने कहा, "उपद्रवियों ने कुर्बान खान और बुरान अली को भी पकड़ लिया, जो पास के एक टी स्टाल पर काम करते थे और बगैर किसी वजह के उन्हें गालियां देने लगे और उनकी पिटाई की। बाद में उन्होंने तीनों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया।" पुलिस ने कहा, "हमने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।"

गुवाहाटी: असम में अयोग्य पाए जाने के बाद राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मसौदे में से एक लाख से अधिक लोगों के नाम हटाए गए हैं, जो पिछले साल 30 जुलाई को प्रकाशित सूची से हटाए गए 40 लाख नामों के अतिरिक्त हैं। सूची में से हटाए गए लोग अपना दावा पेश कर सकते हैं। इसकी सुनवाई पांच जुलाई से शुरू हो रही है। एनआरसी के राज्य समन्वयक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार नागरिक पंजीकरण के स्थानीय रजिस्ट्रारों (एलआरसीआरएस) की सत्यापन प्रक्रिया में 1,02,462 लोगों को अयोग्य घोषित किया गया।

अतिरिक्त निष्कासन सूची में वे लोग शामिल हैं, जो घोषित विदेशी (डीएफ) अथवा संदिग्ध मतदाता (डीवी) अथवा जिनके मामले विदेशी अधिकरण में लंबित पाए गए हैं(पीएफटी)। इन्हें इस आधार पर अयोग्य ठहराया गया है। हटाए गए लोगों का ब्योरा एनआरसी की वेबसाइट पर मौजूद है और उन्हें पत्र के जरिए भी इसकी सूचना भेजी जाएगी। निष्कासन सूची एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके), उपायुक्तों के कार्यालय, उप मंडलीय अधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारियों के कार्यालय में भी लगाई गई है।

हैलाकांडी: दक्षिणी असम के हैलाकांडी जिले में असम राइफल्स ने मंगलवार को दो महिलाओं से 10 करोड़ रुपये मूल्य के एक किलो 667 ग्राम हीरे जब्त किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैलाकांडी शहर से नौ किलोमीटर दूर मोनाचेरा में असम राइफल्स की एक टीम ने जब एक ऑटो-रिक्शा की तलाशी ली, तब उन्हें एक बैग से हीरे मिले। पुलिस ने बताया कि मोनिया संगमा और मिनाती संगमा नामक दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

नई दिल्ली: वायु सेना प्रमुख मार्शल बीएस धनोआ असम के जोरहाट वायु सेना स्टेशन के दौरे पर हैं। यहां वो लापता एएन-32 विमान के लिए चल रहे खोज और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस विमान में 8 क्रू मेंबर और 5 यात्री सवार थे। विमान का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। बता दें कि भारतीय वायु सेना के लापता एएन-32 विमान की खोज में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। खराब मौसम के बीच खोज अभियान लगातार जारी है। विमान में 13 लोग सवार थे।

इससे पहले वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद वायु सेना, थल सेना और स्थानीय प्रशासनों का संयुक्त खोज अभियान जारी है। भारतीय सेना और स्थानीय लोगों की जमीनी टुकड़ियां और सी130जे के अलावा हेलीकॉप्टरों, भारतीय नौसेना के पी8आई द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की टीमें सियांग जिले के आसपास के इलाकों की तलाश कर रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख