ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: कोरोना वायरस संक्रमण के बेकाबू होने से एक बार फिर सरकारें लॉकडाउन का सहारा लेने पर मजबूर हो गई हैं। असम सरकार गुवाहाटी समेत कमरूप (मेट्रो) जिले में एक बार फिर दो सप्ताह के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषण की है। लॉकडाउन 28 जून की मध्यरात्रि से शुरू होगा और 14 दिनों तक जारी रहेगा। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के शहरी इलाकों में वीकेंड में कर्फ्यू लागू रहेगा। हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इसके अलावा असम में शुक्रवार से 12 घंटे का कर्फ्यू लागू होगा। शनिवार और रविवार को सप्ताहांत पर शहरों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दवा की दुकानें खुली रहेंगी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में असम में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां अब तक 632 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4033 लोग ठीक हो चुके हैं और 2279 एक्टिव केस हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था। बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख