ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए गए राशिद अल्वी की जगह अब सचिन चौधरी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार का बदलाव राशिद अल्वी के कहने पर ही किया है। अल्वी ने निजी समस्याओं का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और इस बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को सूचित कर दिया है।

अल्वी ने कहा, ''मेरी कुछ निजी समस्याएं हैं जिनकी वजह से मैं चुनाव नहीं लड़ पा रहा हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपने फैसले के बारे में कांग्रेस आलाकमान को सूचित कर दिया है तो उन्होंने कहा, ''मैंने सूचित कर दिया है। गौरतलब है कि अमरोहा से हाल ही में अल्वी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस सीट से हाल ही में जद(एस) से बसपा में शामिल हुए कुंवर दानिश अली भी चुनाव लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई को जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिका की टाइमिंग पर कहा कि हमें कोई मतलब नहीं है।

पीठ ने कहा कि जब सीबीआई ने 2007 में कहा- प्रथम दृष्ट्या केस बनता है तो एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राजनीतिक कार्यकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की नयी याचिका में कहा था कि कोर्ट सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की थी कि वह या तो सुप्रीम कोर्ट या फिर एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष आय से अधिक संपत्ति मामले की रिपोर्ट पेश करे।

लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विपक्ष पर सेना के शौर्य को लेकर सवाल उठाने का आरोप लगाया। लखनऊ से दोबारा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार राज्य की राजधानी पहुंचे सिंह ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में वायुसेना की एयर स्ट्राइक से जुड़े सवाल पर कहा, 'परेशान तो पाकिस्तान को होना चाहिए, लेकिन देश में कुछ ऐसी पार्टियां हैं जो पूछ रही हैं कि वायुसेना की कार्रवाई में कितने लोग मारे गये।'

उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी राजनीतिक पार्टियां हमारी सेना के शौर्य पर सवालिया निशान लगा रही हैं। इससे पहले उन्होंने समारोह में कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ को विश्व का बेहद सुंदर नगर बनाना चाहते थे। पिछले करीब पांच वर्षों में यहां के सांसद के तौर पर उन्होंने वाजपेयी के सपने को साकार करने की दिशा में मजबूती से कदम उठाये हैं। सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले पांच वर्षों के दौरान अपनी सांसद निधि का 100 फीसद खर्च किया है। वह आगे भी लखनऊ की सेवा करते हुए उसे विश्वस्तरीय शहर बनाना चाहते हैं।’’

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल किया गया है। बता दें कि सुबह सपा की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें पहले नंबर पर अखिलेश यादव का नाम था, और उस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं दी गई थी। इसे लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा था।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं, गांव जवार में कहावत है, 'जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा' जनता इन मौकापरस्त सत्ता लोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी। इसके अलावा योगी ने एक और ट्वीट किया, 'विडंबना देखिये, जिस पार्टी को खड़ा करने के लिए अपने भाई के साथ घर-घर टूटी चप्पल पहन कर प्रचार किया आज प्रचारकों की लिस्ट से उनके ही बेटे ने नाम काट दिया। संभवतः अपनी कमाई राजनैतिक पूंजी के बारे में वे सोचते होंगे- 'पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख