ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

अमेठी: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली के दौरे पर हैं। इस दौरे पर वो बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं। उन्‍होंने बुधवार शाम मीडियाकर्मियों से बात की। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्‍या आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो उनका कहना था कि अभी उन्‍होंने इस बारे में सोचा नहीं है। उनसे फिर पूछा गया कि क्‍या वो चुनाव लड़ सकती हैं, तो उन्‍होंने कहा, 'क्‍यों नहीं, पार्टी कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगी। प्रियंका ने बताया कि उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि यह देश को बचाने का चुनाव है। इस चुनाव में यह बहुत महत्‍वपूर्ण है कि आप ठीक ढंग से प्रचार करें, आप घर-घर जाकर असलियत बताएं कि ये चुनाव इस देश को बचाने का चुनाव है। इसें राहुल जी की जीत नहीं, इसमें देश की जीत होगी।'

जब उनसे पूछा गया कि मेनका गांधी ने कहा है कि प्रियंका के आने से कोई असर नहीं होगा क्‍योंकि कांग्रेस के पैर जमीन पर हैं ही नहीं, इस पर प्रियंका का कहना था कि ये उनके विचार हैं।'

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सेटेलाइट के सफल परीक्षण पर बधाई दी है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि इसके नाम पर चुनावी लाभ लेने के लिए राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। मायावती ने ट्विट कर भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सेटेलाइट मार गिराए जाने का सफल परीक्षण करके देश का सर ऊंचा करने के लिए अनेकों बधाइयां दी हैं।

उन्होंने कहा है कि मगर इसकी आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिए राजनीति करना अति-निंदनीय है। चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान जरूर लेना चाहिए। इसके साथ ही सत्ताधरी भाजपा का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह सच है, लेकिन क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल भाजपा के पास ही है?

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के कोटलाबाद में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर की गई एयर स्ट्राइक पर बुधवार को कहा कि 400 लोग पड़ोसी मुल्क में मारे गए, लेकिन किसी का जनाजा नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि यह बात वह अपने देश से नहीं, पड़ोसी मुल्क से पूछ रहे हैं। आजम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो पुलवामा हमले के बाद 40 सेकेंड का भी इंतजार नहीं करता और हमला कर देता। मुझे पता चला कि वायुसेना के हमले में 400 लोग पड़ोसी मुल्क में मारे गए, लेकिन किसी का जनाजा नहीं दिखा। यह बात मैं अपने देश से नहीं, पड़ोसी मुल्क से पूछ रहा हूं।”

आजम ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में मैंने जितना काम किया है, पिछले 100 सालों में किसी ने नहीं किया। मैंने जो अस्पताल बनवाया है, जिसे अभी मान्यता नहीं मिली है, वह अस्पताल एशिया के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक है। लेकिन सरकार ने उसकी दीवारों को तोड़ा। उर्दू दरवाजा तोड़ दिया।”

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में गरीबी व बेरोजगारी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। पिछले तीस चालीस साल में दूसरे देश किस तरह विकसित हो गये। देश को पीछे ले जाने के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। अखिलेश ने बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। भाजपा ने कर्ज माफी और किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया, लेकिन किसान बदहाल हो गये। समाजवादी पार्टी गरीबों को खुशहाल रखने के लिए बड़ा पैकेज तैयार करने के लिए अध्ययन करवा रही है। बगल में बैठे आजम खां का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि जितना अन्याय आजम खां के साथ भाजपा ने किया है, उतना कोई नहीं कर सकता है। आजम के लाइसेंस कैंसिल किया तो मुख्यमंत्री का भी होना चाहिए।

पीएम पर साधा निशाना

अखिलेश ने 'स्पेस पावर'को पीएम नरेंद्र मोदी के दावे पर तंज किया। अपने ट्वीट में कहा कि आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख