ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

अमेठी (उप्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी के मुसाफिरखाना में मैराथन बैठक के बाद एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि वह प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें । अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आयी कांग्रेस महासचिव ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ कार्यकर्ता प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू करें । इससे पहले मुसाफिरखाना में कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भी प्रियंका आम चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा करती दिखी थी ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुसाफिरखाना में मैराथन बैठक और कार्यक्रम के बाद रात करीब सवा बारह बजे पार्टी के स्थानीय नेता फतेह बहादुर के घर पहुची जहां उन्हें लड्डुओं से तौले जाने का कार्यक्रम रखा गया था । हालांकि, प्रियंका ने इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक को ही तराजू पर बिठा दिया । गौरतलब है कि कांग्रेस महासिचव तीन दिन के प्रदेश दौरे पर हैं और इसके बाद वह शुक्रवार को फैजाबाद जायेंगी।

मेरठ/रूद्रपुर/अखनूर: तीन राज्यों में अपनी पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रखा और अपनी सरकार को ‘‘निर्णय लेने वाली’’ करार देते हुए कहा कि उसने सभी क्षेत्रों- भूमि, आकाश और अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया। मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, उत्तराखंड के रूद्रपुर और जम्मू कश्मीर के अखनूर में रैलियों को संबोधित किया। इन तीन क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

प्रधानमंत्री ने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ ‘‘दागदारों की भरमार’’ है। मोदी ने कहा कि मुकाबला ‘‘एक निर्णायक सरकार और एक अनिर्णायक अतीत के बीच है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन तीनों पार्टियों के पहले अक्षरों को मिलाकर ‘सराब’ बनती है।

लखनऊ/नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हाल में भाजपा में शामिल हुई जयाप्रदा के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उधर लखनऊ में सपा अध्यक्ष ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी तथा कोई भी कार्यकर्ता महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करेंगे। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार खान ने कथित तौर पर कहा था कि जयाप्रदा “रामपुर के लोगों को अपने घुंघरूओं और ठुमकों से लुभाएंगी।’’

सपा अध्यक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया

सपा नेता के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी सदैव महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता दी है और हमेशा से ही समाजवादी पार्टी नर-नारी की समानता के पक्षधर रही हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत कर दी। लोकसभा चुनाव के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा है। मेरठ के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू-कश्मीर के अखनूर के पास जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार का आगाज किया था। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मन बना चुका है, एक बार फिर बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जनसैलाब 2019 का जनादेश है।

मोदी ने कहा, हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा. एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे। पीएम मोदी ने वंशवाद पर हमला करते हुए कहा, आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख