ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने घोषणा पत्र को उबाऊ एवं पुराने लम्बित वादों का पुलिन्दा बताया है। योगी ने कहा है कि कांग्रेस का 55 पेज का घोषणापत्र 55 वर्षों के उबाऊ और पुराने अपूर्ण वादों का नया संकलन है। घोषणा पत्र में (मोटे-मोटे अक्षरों में ) बोल्ड करके बार बार लिखा है,‘हमने ऐसा पहले भी किया है, और हम इसे दुबारा भी करेंगे।’ बकौल योगी, इस तरह की चुनावी खोखली घोषणाएं और सत्ता में आने के बाद हर तरह के घोटाले कांग्रेस पार्टी देश की आजादी के बाद से लगातार करती आई है। लिहाजा जनता ने भी सब कुछ जानकर ही इन्हें खारिज किया है और आगे भी उसी प्रकार से जनता इन्हें दुबारा भी खारिज करेगी।

योगी ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस पार्टी ने 55 वर्षों तक देश की जनता के साथ सिर्फ अन्याय ही किया है। राहुल गांधी ने खुद कहा है कि हम जो करते आए हैं, उसे ‘’हम निभाएंगे।‘’मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में एक मूलभूत अंतर है। भाजपा की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन व पाकिस्तान की बातें करके जवाबदेही से भाग रहे हैं। उन्होंने चुनावी सभाओं में द्वेषपूर्ण भाषण करने वालों को हराने की अपील की है। मायावती इन दिनों दूसरे राज्यों के चुनावी दौरे पर हैं। वह बुधवार को विजयवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा की कथनी व करनी आमजनता की सोच, समझ और मांग से भिन्न होने का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री पांच सालों के लेखा-जोखा देने का वादा निभाने से भाग रहे हैं। इसके स्थान पर वह केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए ‘नो मोर मोदी सरकार’ का शोर है अब सुनाई देने लगा है।

उन्होंने यह भी ट्वीट कर कहा है कि राजनीतिक, जातिवादी, साम्प्रदायिक द्वेष व कट्टरता भाजपा सरकार में काफी ज्यादा बढ़ी है। इससे आमजनता जीवन में काफी त्रस्त है, जो अति दुखद व निंदनीय है।

गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह गाजियाबाद लोकसभा सीट से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुरेश बंसल का समर्थन करेगी। आप के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि आप के इस निर्णय का उद्देश्य भाजपा की हार सुनिश्चित करना है। आप इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है जबकि उसने 2014 में यहां से चुनाव लड़ा था। आप के पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के संयोजक सोमेंद्र ढाका ने मीडिया से कहा, ‘‘आप का रुख स्पष्ट है, वह है मोदी-शाह की जोड़ी को सत्ता से हटाना।’’

उन्होंने कहा कि बंसल ने आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से सम्पर्क किया था और चर्चा के बाद निर्णय पार्टी नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हमें करीब एक लाख वोट मिले थे, जिसका मतलब है कि गाजियाबाद में हमारी मौजूदगी और समर्थक हैं।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में करीब 1,700 जनधन खातों पर चुनाव आयोग द्वारा तैनात निगरानी टीमें नजर रख रही हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। इन खातों में चुनाव के दौरान संदिग्ध धन जमा कराये जाने की बात कही गई है। अधिकारियों ने कहा कि इन खातों में बीते कुछ दिनों में हर खाते में करीब 10 हजार रुपये जमा कराये गए हैं। सभी खातों को मिला कर यह रकम करीब 1.7 करोड़ रुपये की है।

चुनाव उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं को रिश्वत दिए जाने की संभावना के मद्देनजर जांच और खुफिया एजेंसियां इन पर नजर रख रही हैं। आयकर विभाग ने इस मुद्दे की जांच शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने एजेंसियों से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। एजेंसियों ने आयोग को बताया कि मुरादाबाद जिले के संबंधित बैंकों से रिपोर्ट देने के लिये कहा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख